Press "Enter" to skip to content

Sania Akhtar Came To Noida From Bangladesh: सीमा और अंजू के बाद अब एक और महिला अपने 1 साल के बच्चे के साथ पहुँची नोएडा, सानिया से शादी कर छोड़ आया था पति सौरभ

Sania Akhtar Came To Noida From Bangladesh: सीमा और अंजू के बाद अब एक और महिला अपने 1 साल के बच्चे के साथ पहुँची नोएडा, सानिया से शादी कर छोड़ आया था पति सौरभ

 

नोएडा: Sania Akhtar Came To Noida From Bangladesh- प्यार के लिये सरहद कर भारत आने वाली सीमा हैदर से शुरू हुआ यह सिलसिला अब रुकने का नाम नहीं ले रहा है, सीमा हैदर के बाद अंजू, संगीता और अब ऐसे ही प्‍यार अथवा अपने पति के लिये एक और महिला सरहद पार कर नोएडा आ गयी है।Sania Akhtar Came To Noida From Bangladesh

दरअसल बांग्लादेश की रहने वाली सानिया अख़्तर नाम की एक महिला अपने एक 1 वर्षीय बच्चे को लेकर अपने पति सौरभकान्त तिवारी की तलाश में वीज़ा लेकर नोएडा आयी है। बताया जा रहा है कि सनिया अख़्तर और सौरभकान्त तिवारी ने 3 वर्ष पूर्व शादी कर ली थी….Sania Akhtar Came To Noida From Bangladesh

शादी के बाद इनको एक बेटा हुआ जो अब एक साल का हो चुका है। अब जब सानिया अख्तर बांग्लादेश से अपने 1 साल के बेटे को लेकर उसके पिता सौरभकान्त तिवारी के पास नोएडा पहुँची तो महिला को पता चला कि उसके पति सौरभकान्त तिवारी ने तो दूसरी शादी कर ली है। (Sania Akhtar Came To Noida From Bangladesh)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, बांग्लादेश से भारत आयी सानिया का कहना है कि “उसका पति सौरभकान्त तिवारी उसे साथ नहीं रखना चाहता है, और वह अपने पति सौरभ को किसी भी सूरत में छोड़ना नहीं चाहती।” इसके घटनाक्रम के बाद अब यह मामला नोएडा पुलिस तक आ पहुँचा है। (Sania Akhtar Came To Noida From Bangladesh)

सानिया अख़्तर कल (सोमवार को) अपने 1 साल के बच्चे के साथ नोएडा के सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुँची और कमिश्नर से न्याय और मदद की गुहार लगायी है। बांग्लादेश से आयी इस महिला ने बताया कि सौरभकान्त तिवारी ढाका में एक प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था।” (Sania Akhtar Came To Noida From Bangladesh)

महिला का कहना है कि 3 साल पहले सौरभकान्त तिवारी ने ढाका में जॉब करने के दौरान उससे शादी की थी और उसके कुछ ही महीनों बाद उसका पति अपने देश भारत आया फिर लौटा ही नहीं। अब वह अपने बच्चे के साथ अपने के साथ रहने आयी है। (Sania Akhtar Came To Noida From Bangladesh)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में 50 मीटर गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 7 यात्रियों की मौत और 27 घायल