Sanjay Raut Spitting On The Mic
Posted inMaharashtra / Political

Sanjay Raut Spitting On The Mic?: शर्मनाक- शिवसेना नेता संजय राउत ने टीवी चैनल के रिपोर्टर के माइक पर थूका? Viral Video पर मचा हँगामा

Sanjay Raut Spitting On The Mic Viral Video: शर्मनाक- शिवसेना नेता संजय राउत ने टीवी चैनल के रिपोर्टर के माइक पर थूका? Viral Video पर मचा हँगामा

 

 

 

महाराष्ट्र: Sanjay Raut Spitting On The Mic Viral Video- शिवसेना नेता संजय राउत एक बार फ़िर से मीडिया की सुर्खियों में आ गये हैं, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस बार संजय राउत मीडिया की सुर्खियों में मीडिया के ही अपमान करने के चलते हो रहे हैं।Sanjay Raut Spitting On The Mic

बता दें कि हाल ही में एक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर ने बातचीत के दौरान शिवसेना के संजय राउत से मराठी में कुछ ऐसा सवाल किया कि संजय राउत ने उस मीडिया के सवाल से खिन्न होकर मीडिया के माइक पर ही थूक दिया। (Sanjay Raut Spitting On The Mic Viral Video)

वायरल वीडियो में आ देख सकते हैं कि एक न्यूज़ चैनल का पत्रकार संजय राउत से जैसे ही सवाल करके जवाब लेने के लिये अपना माईक संजय राउत की ओर बढ़ाता है तो संजय राउत माइक पर थूक देते है। जिसका वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है। (Sanjay Raut Spitting On The Mic Viral Video)

देखा जाये तो सीधे तौर पर भारतीय मीडिया का घोर अपमान है, जिसके चलते संजय राउत अब ट्रॉल हो रहे हैं। लेकिन इस घटना के बाद भारतीय मीडिया को भी अब मंथन करने की भी आवश्यकता है कि आख़िर पिछले कुछ समय से समय समय पर कुछ मीडिया संस्थाओं के साथ ऐसा दुर्व्यवहार क्यों होने लगा है?

हालांकि मीडिया के नाते इस घटना की जितनी भी निन्दा की जाये कम है। क्योंकि एक प्रकार से यह देश के पूरे ही मीडिया का अपमान है। (Sanjay Raut Spitting On The Mic Viral Video)
यह भी पढ़ें- कर्नाटक के कामराजनगर में भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों के सुरक्षित होने की ख़बरkamrajnagar IAF Plane Crash