Sanjay Raut Spitting On The Mic Viral Video: शर्मनाक- शिवसेना नेता संजय राउत ने टीवी चैनल के रिपोर्टर के माइक पर थूका? Viral Video पर मचा हँगामा
महाराष्ट्र: Sanjay Raut Spitting On The Mic Viral Video- शिवसेना नेता संजय राउत एक बार फ़िर से मीडिया की सुर्खियों में आ गये हैं, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस बार संजय राउत मीडिया की सुर्खियों में मीडिया के ही अपमान करने के चलते हो रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में एक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर ने बातचीत के दौरान शिवसेना के संजय राउत से मराठी में कुछ ऐसा सवाल किया कि संजय राउत ने उस मीडिया के सवाल से खिन्न होकर मीडिया के माइक पर ही थूक दिया। (Sanjay Raut Spitting On The Mic Viral Video)
वायरल वीडियो में आ देख सकते हैं कि एक न्यूज़ चैनल का पत्रकार संजय राउत से जैसे ही सवाल करके जवाब लेने के लिये अपना माईक संजय राउत की ओर बढ़ाता है तो संजय राउत माइक पर थूक देते है। जिसका वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है। (Sanjay Raut Spitting On The Mic Viral Video)
देखा जाये तो सीधे तौर पर भारतीय मीडिया का घोर अपमान है, जिसके चलते संजय राउत अब ट्रॉल हो रहे हैं। लेकिन इस घटना के बाद भारतीय मीडिया को भी अब मंथन करने की भी आवश्यकता है कि आख़िर पिछले कुछ समय से समय समय पर कुछ मीडिया संस्थाओं के साथ ऐसा दुर्व्यवहार क्यों होने लगा है?
Hi @TV9Marathi have you guys NO self-respect whatsoever? @rautsanjay61 SPAT in your reporter’s Mike. If your reporter had a spine, he would have left throwing that Mike in Raut’s face. You guys are disgusting! pic.twitter.com/rReqnaVGGu
— Shefali Vaidya. 🇮🇳 (@ShefVaidya) June 1, 2023
हालांकि मीडिया के नाते इस घटना की जितनी भी निन्दा की जाये कम है। क्योंकि एक प्रकार से यह देश के पूरे ही मीडिया का अपमान है। (Sanjay Raut Spitting On The Mic Viral Video)
यह भी पढ़ें- कर्नाटक के कामराजनगर में भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों के सुरक्षित होने की ख़बर