Sanjay Raut Statement On BJP: संजय राउत ने कहा ‘असम के मुख्यमन्त्री जिस पार्टी से हैं.. वह ‘हमास’ से कम नहीं’- राउत के इस बयान पर मचा बवाल

Sanjay Raut Statement On BJP: हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा , ”मुझे लगता है कि, शरद पवार ‘हमास’ के लिये लड़ने के लिये अपनी बेटी सुप्रिया सुले को ग़ाज़ा में भेजेंगे।”

 

मुम्बई: Sanjay Raut Statement On BJP- उद्धव गुट वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने बीजेपी को लेकर एक ऐसा विवादित बयान दे डाला है, जिस पर बवाल मच गया है। दरअसल संजय राउत ने बीजेपी की तुलना ‘हमास’ से कर दी है।Sanjay Raut Statement On BJP

समाचार एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार संजय राउत ने इज़राइल और हमास के बीच जारी युद्ध पर NCP नेता शरद पवार के बयान पर असम के मुख्यमन्त्री हिमंत बिस्वा सरमा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘असम के मुख्यममन्त्री हिमंत बिस्वा सरमा जिस पार्टी में हैं वह ‘हमास’ से कम नहीं है।” (Sanjay Raut Statement On BJP)

उन्होंने कहा कि वे (बीजेपी के) लोग विपक्ष को समाप्त करने के लिये केन्द्रीय एजेंसियों का धलल्ले से दुरुपयोग कर रहे हैं।” संजय राउत ने कहा कि “पहले तो उन्हें (हिमंत बिस्वा को) इतिहास पढ़ना, समझना चाहिये, वह बीजेपी का हिस्सा हैं….

और उन्हें पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में जानना चाहिये कि अटल बिहारी का फ़िलिस्तीन-इज़राइल पर क्या स्टैंड था? दरअसल असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने NCP प्रमुख शरद पवार के बयान को लेकर शरद पवार व उनकी बेटी सुप्रिया सुले पर निशाना साधा था। (Sanjay Raut Statement On BJP)

बता दें कि असम के मुख्यमन्त्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा , ”मुझे लगता है कि, शरद पवार ‘हमास’ के लिये लड़ने के लिये अपनी बेटी सुप्रिया सुले को ग़ाज़ा में भेजेंगे।” जिस पर सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि “बीजेपी को ऐसी टिप्पणी करने से पूर्व शरद पवार के भाषण को ध्यान से सुनने की आवश्यकता है।” (Sanjay Raut Statement On BJP)

सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि “मैं आश्चर्यचकित हूँ कि हिमंत बिस्वा सरमा का और उनका DNA एक ही है। क्योंकि उनका (हिमंत बिस्वा ) और वे भी मूल रूप से काँग्रेसीसे हैं, उनका और मेरा DNA एक ही है…आप जानते हैं कि बीजेपी महिलाओं के प्रति कैसी अपमानजनक है। (Sanjay Raut Statement On BJP)

उन्होंने कहा कि “मुझे हिमंत बिस्वा सरमा से उम्मीदें थी, लेकिन आश्चर्य है कि महिलाओं के प्रति उनका (हिमंत बिस्वा) यह बदलाव व दृष्टिकोण कहाँ से आया है….? शायद बीजेपी में जाना उन्हें थोड़ा परेशान कर रहा है।” (Sanjay Raut Statement On BJP)
ये भी पढ़ें- ग़ाज़ा पट्टी में यहूदियों द्वारा युद्ध विराम रोकने की माँग को लेकर अमेरिकी संसद भवन में प्रदर्शन

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)