Sanjay Singh And Many AAP Leaders In Custody: अब हिरासत में लिये गये संजय सिंह सहित कईं अन्य आम आदमी पार्टी के नेता, दिल्ली में सियासी घमासान जारी
Sanjay Singh And Many AAP Leaders In Custody: अब हिरासत में लिये गये संजय सिंह सहित कईं अन्य आम आदमी पार्टी के नेता, दिल्ली में सियासी घमासान जारी
नई दिल्ली: Sanjay Singh And Many AAP Leaders In Custody- दिल्ली की राजनीति में घमासान जारी है, जहाँ अभी तक केजरीवाल से पूछताछ जारी थी तो इसी बीच संजय सिंह सहित कई आम आदमी पार्टी के नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं अब अरविन्द केजरीवाल की भी इस प्रकरण में लगातार गिरफ्तारी की सम्भावना व्यक्त की जा रही है।
क्योंकि आम आदमी पार्टी ने आशंका जतायी है कि अरविन्द केजरीवाल को भी पूछताछ के बाद गिरफ़्तार किया जा सकता है। आपको बता दें कि इससे पूर्व विगत 26 फ़रवरी को मनीष सिसोदिया को भी 8 घंटे की लगातार पूछताछ के बाद गिरफ़्तार किया था। (Sanjay Singh And Many AAP Leaders In Custody)
हालाँकि उस समय भी संजय सिंह की ही तरह यह दावा किया जा रहा था कि CBI मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार नहीं करेगी लेकिन गिरफ़्तार कर लिया गया था, और अब उसी तरह संजय सिंह को भी हिरासत में ले लिया गया। हालाँकि आम आदमी पार्टी द्वारा इस पूरे प्रकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। (Sanjay Singh And Many AAP Leaders In Custody)
केन्द्र के ख़िलाफ़ हो रहे इस विरोध प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के कई नेता शामिल हुए, इनमें से ही अब कई नेताओं को हिरासत में भी ले लिया गया है। हिरासत में लिये गये आम आदमी पार्टी के नेताओं में सांसद संजय सिहं, राघव चड्ढा, आतिशी, सौरभ भारद्वाज सहित पंजाब के आम आदमी पार्टी के भी कई नेता शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- अतीक़ और अशरफ़ हत्याकांड पर सीएम योगी आदित्यनाथ हुए ख़फ़ा, होगी इस हत्याकांड उच्चस्तरीय जाँच, सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड