Sanjay Singh Defamation Notice To ED: आप सांसद संजय सिंह ने ED को भिजवाया मानहानि का नोटिस, कहा 2 dino के भीतर माँगों माफ़ी अन्यथा करेंगे क़ानूनी कार्यवाही
नई दिल्ली: Sanjay Singh Defamation Notice To ED- दिल्ली आबकारी नीति मामले में AAP (आम आदमी पार्टी) सांसद संजय सिंह ने ED (प्रवर्तन निदेशाल) के अधिकारियों को मानहानि का नोटिस भिजवाते हुए 2 दिनों के भीतर ED को माफ़ी माँगने की चेतावनी दी है।
संजय सिंह ने यह लीगल नोटिस ED के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा सहित जाँच अधिकारी जोगेंदर को भिजवाया है। और कहा कि ED 2 दिनों के भीतर माफ़ी माँगे नहीं वे ED पर क़ानूनी कार्यवाही करेंगे। (Sanjay Singh Defamation Notice To ED)
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ED ने मुझे बदनाम करने के लिये मेरा नाम चार्जशीट में घसीटा है, जबकि किसी भी गवाह ने मेरा नाम लिया है। इसके बावजूद भी ED ने मेरा नाम चार्जशीट में घसीटा है। (Sanjay Singh Defamation Notice To ED)
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि न मेरे विरुद्ध कई सबूत है और न कोई गवाह फ़िर भी ED ने मुझे बदनाम करने के लिये चार्जशीट में मेरा नाम घसीटा गया है। संजय सिंह ने कहा कि ईडी ने मेरा नाम झूठे तरीके से डाला है, इसके लिए मैं ईडी अधिकारियों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।
यह भी पढ़ें- पंजाब के डेरा बस्सी मीट प्लांट में टैंक की सफ़ाई करने उतरे 4 मजदूरों की ज़हरीली गैस से हुई मौत