Sant Kabir Nagar IAF Aircraft Fuel Tank Fell: यूपी के सन्तकबीरनगर में उड़ते जहाज से अलग होकर गिरे दो फ्यूल टैंक, देखने के लिये उमड़ी भीड़
सन्तकबीरनगर: Sant Kabir Nagar IAF Aircraft Fuel Tank Fell- यूपी के सन्तकबीर नगर जनपद में उड़ते विमान से 2 फ्यूल टैंक गिररने की घटना सामने आयी है। बता दें कि यें दोनों फ्यूल टैंक IAF (इण्डियन एयर फ़ोर्स) के विमान हैं, जो कि सन्तकबीरनगर जनपद के ख़लीलाबाद कोतवाली इलाक़े के गाँव झीनखाल बंजरिया के खेत में गिरे हैं।
जैसे इण्डियन एयर फोर्स के एयरक्राफ्ट के इन फ्यूल टैंकों के खेत में गिरने की ख़बर ग्रामीणों को लगी तो तुरन्त देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ खेत में पहुँच गयी। इसके बाद सूचना मिलने पर मौक़े पर SP और ASP भी पुलिस टीम के साथ पहुँचे और घटना का जायज़ा लिया। हालाँकि इस घटना में किसी जन को कोई नुकसान नहीं पहुँचा। (Sant Kabir Nagar IAF Aircraft Fuel Tank Fell)
इस सम्बंध में सन्तकबीर नगर जनपद के एसपी सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि “गाँव बालूशासन के एक खेत में भारतीय वायुसेना के विमान के 2 फ्यूल टैंक जैसे दिखने वाले 2 हिस्से पाये गये हैं, घटनास्थल क्षेत्र की घेराबन्दी कर दी गयी है। और जल्द ही वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुँच रहे हैं। (Sant Kabir Nagar IAF Aircraft Fuel Tank Fell)
जबकि वहाँ मौजूद कुछ चश्मदीदों ने एक सनसनीख़ेज़ दावा करते हुए बताया कि उन्हें जहाज में पीछे आग सी लगी हुई भी दिखायी दी, जिसके बाद यें दोनों फ्यूल टैंक नीचे गिर गये। हालांकि जानकारी के अनुसार ऐसी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी है। (Sant Kabir Nagar IAF Aircraft Fuel Tank Fell)