Saras And Arif Frinedship: सारस और आर‍िफ़ की दोस्‍ती प्रकरण में अब हुई बीजेपी सांसद वरुण गाँधी की एंट्री, कहा इनकी कहानी ख़ास है..उसका मित्र वापिस लौटा दीजिये

Saras And Arif Frinedship: सारस और आर‍िफ़ की दोस्‍ती प्रकरण में अब हुई बीजेपी सांसद वरुण गाँधी की एंट्री, कहा इनकी कहानी ख़ास है..उसका मित्र वापिस लौटा दीजिये

 

 

 

नई दिल्ली: Saras And Arif Frinedship- आरिफ़ और सारस के मिलन की ताज़ा वीडियो वायरल होने के बाद अब बीजेपी सांसद व देश की पशु अधिकार कार्यकर्ता व पर्यावरणविद मेनका गाँधी के पुत्र वरुण गाँधी ने भी करुण हृदय के अमेठी के आरिफ़ और राज्य पक्षी सारस के चर्चित मामले में एक ट्वीट करते हुए एंट्री की है।Saras And Arif Frinedship

बीजेपी सांसद वरुण गाँधी ने आज (बुधवार) को ट्वीट करते हुए लिखा कि “सारस और आरिफ़ की कहानी ख़ास है।” उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि “एक दूसरे को सामने पाकर इन दोनों दोस्तों की ख़ुशी बता रही है कि, इनका प्रेम कितना निश्चल और पवित्र है..।” (Saras And Arif Frinedship)

वरूण गाँधी ने आगे लिखा कि “यह ख़ूबसूरत जीव स्वच्छंद आकाश में उड़ने के लिये बना है, पिंजरे में रहने के लिये नहीं..उसे उसका आसमान, उसकी आज़ादी और उसका मित्र वापिस लौटा दीजिये।” वरूण गाँधी ने आरिफ़ और सारस के इस मिलन की मार्मिक वीडियो को भी ट्विटर पर अपलोड किया है।
● 27 दिन बाद आज जब आरिफ़ आया सारस के सामने तो देखिये किस तरह से अपने दोस्त को देखकर पिंजरे में फड़फड़ाने लगा सारस? देखें Video

यह भी पढ़ें- यूपी में NSA का दुरूपयोग देखिये कि मामला था कर वसूली का और लगा दिया NSA, सुप्रीम कोर्ट ने सपा नेता यूसुफ़ मलिक केस में यूपी सरकार को लगाई फटकारYusuf Malik NSA Case

You may also like...