Saras And Arif Frinedship: सारस और आरिफ़ की दोस्ती प्रकरण में अब हुई बीजेपी सांसद वरुण गाँधी की एंट्री, कहा इनकी कहानी ख़ास है..उसका मित्र वापिस लौटा दीजिये
Saras And Arif Frinedship: सारस और आरिफ़ की दोस्ती प्रकरण में अब हुई बीजेपी सांसद वरुण गाँधी की एंट्री, कहा इनकी कहानी ख़ास है..उसका मित्र वापिस लौटा दीजिये
नई दिल्ली: Saras And Arif Frinedship- आरिफ़ और सारस के मिलन की ताज़ा वीडियो वायरल होने के बाद अब बीजेपी सांसद व देश की पशु अधिकार कार्यकर्ता व पर्यावरणविद मेनका गाँधी के पुत्र वरुण गाँधी ने भी करुण हृदय के अमेठी के आरिफ़ और राज्य पक्षी सारस के चर्चित मामले में एक ट्वीट करते हुए एंट्री की है।
बीजेपी सांसद वरुण गाँधी ने आज (बुधवार) को ट्वीट करते हुए लिखा कि “सारस और आरिफ़ की कहानी ख़ास है।” उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि “एक दूसरे को सामने पाकर इन दोनों दोस्तों की ख़ुशी बता रही है कि, इनका प्रेम कितना निश्चल और पवित्र है..।” (Saras And Arif Frinedship)
सारस और आरिफ की कहानी खास है!
एक दूसरे को सामने पा कर इन दोनों दोस्तों की ख़ुशी बता रही है कि इनका प्रेम कितना निश्छल और पवित्र है।
यह खूबसूरत जीव स्वच्छंद आकाश में उड़ने के लिए बना है, पिंजरे में रहने के लिये नहीं।
उसे उसका आसमान, उसकी आजादी और उसका मित्र वापिस लौटा दीजिए। pic.twitter.com/kwUCYn4q2Q
— Varun Gandhi (@varungandhi80) April 12, 2023
वरूण गाँधी ने आगे लिखा कि “यह ख़ूबसूरत जीव स्वच्छंद आकाश में उड़ने के लिये बना है, पिंजरे में रहने के लिये नहीं..उसे उसका आसमान, उसकी आज़ादी और उसका मित्र वापिस लौटा दीजिये।” वरूण गाँधी ने आरिफ़ और सारस के इस मिलन की मार्मिक वीडियो को भी ट्विटर पर अपलोड किया है।
● 27 दिन बाद आज जब आरिफ़ आया सारस के सामने तो देखिये किस तरह से अपने दोस्त को देखकर पिंजरे में फड़फड़ाने लगा सारस? देखें Video