Last updated on 2023-09-06
Saryu Express Injured Woman Constable Case: छुट्टी में ही रात को खुली कोर्ट, ट्रेन में मिली घायल महिला कॉन्सटेबल मामले में रेलवे और सरकार से माँगा जवाब
प्रयागराज: Saryu Express Injured Woman Constable Case-सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला सिपाही के साथ हुई दरिन्दगी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने इस मामले में छुट्टी होने के बावजूद रात में ही सुनवायी की।
चीफ़ जस्टिस प्रीतिकर दिवाकर व जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव ने रात के लगभग 09:00 बजे मामले में सुनवायी की। चीफ़ जस्टिस के आवास पर बैठी इस स्पेशल बेंच ने सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में संदिग्ध अवस्था मे घायल मिली महिला कांस्टेबल के मामले में रेलवे व उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब माँगा। (Saryu Express Injured Woman Constable Case)
‘दी लल्लनटॉप’ की एक रिपोर्ट के अनुसार इस विशेष बेंच की सुनवायी के दौरान हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल मनीष गोयल, शासकीय अधिवक्ता ए.के संड, एडिशनल गवर्नमेंट एडवोकेट जे.के उपाध्याय व एडिशनल चीफ़ स्टैंडिंग काउंसिल प्रियंका मिड्ढा को तलब किया था। (Saryu Express Injured Woman Constable Case)
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महिला कांस्टेबल के साथ हुई दरिन्दगी के मामले में 4 सितम्बर को दोपहर 12:00 बजे सुनवायी का समय निर्धारित किया। हाईकोर्ट ने इस सुनवायी के दौरान जाँच से जुड़े किसी सीनियर अधिकारी को भी पेश होने को कहा गया। (Saryu Express Injured Woman Constable Case)
अधिकारी को हाईकोर्ट में उपस्थित होकर यह बताना होगा कि इस मामले में अब तक क्या एक्शन हुआ है? और उत्तर प्रदेश सरकार को भी भी यह बताना होगा कि इस मामले में अभी तक आरोपियों की पहचान और अरेस्टिंग की क्या स्तिथि है? अर्थात इस मामले में कोई अरेस्टिंग हुई है या नहीं? (Saryu Express Injured Woman Constable Case)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार हाल ही में कुछ समय पूर्व सरयू एक्सप्रेस में एक महिला हेड कांस्टेबल अति गम्भीर अवस्था में मिली थी। कई जगह से कपड़े फ़टे हुए थे, और महिला कांस्टेबल के शरीर पर कई स्थानों पर गम्भीर चोटों के भी निशान पाये गये थे। यहाँ तक कि कुछ कपड़े भी ग़ायब थे। (Saryu Express Injured Woman Constable Case)
महिला कांस्टेबल को अति गम्भीर अवस्था में GRP सिपाहियों ने अयोध्या रेलवे स्टेशन पर उतारकर उपचार हेतु ज़िला हस्पताल पहुँचाया था। जहाँ से उसकी गम्भीर स्तिथि को देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिये रेफ़र कर दिया गया था। फ़िलहाल महिला कांस्टेबल की हालत स्थिर बतायी जा रही है।
ये भी पढ़ें- ‘पठान’ के बाद अब शाहरुख ख़ान की ‘जवान’ मूवी को लेकर उपजा विवाद, करणी सेना ने शाहरुख पर लगाया महाराणा प्रताप के अपमान का आरोप