Satish Kaushik Death Matter: सतीश कौशिक ने जिस फॉर्म हाउस में पार्टी की थी वहाँ से मिली कुछ संदिग्ध दवायें, एक वांछित उद्योगपति भी हुआ था पार्टी में शामिल
Satish Kaushik Death Matter: फ़िल्म अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक की मौत के मामले से संबंधित एक बड़ी ख़बर आयी है। सूत्रों के मुताबिक जिस फार्म हाउस में सतीश कौशिक होली की पार्टी में शामिल थे, वहां से पुलिस को कुछ संदिग्ध दवाइयां मिली हैं। पार्टी में पहुंचे एक-एक गेस्ट की पुलिस जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस पार्टी में एक वांछित उद्योगपति भी शामिल हुआ था। पुलिस पार्टी में शामिल होने वालों की लिस्ट भी तैयार कर रही है। हालाँकि अभी पुलिस को सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तज़ार कर रही है। (Satish Kaushik Death Matter)
जानकारी के अनुसार दिवंगत फ़िल्म अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक के एक दोस्त जिनका नाम विकास मालू बताया जा रहा है, उनका बिजवासन में मालू फॉर्म हाउस है। यह फार्म हाउस एक रेप केस से मामले भी जुड़ा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सतीश कौशिक ने इसी फार्म हाउस पर पार्टी की थी। (Satish Kaushik Death Matter)
जिस प्रकार होली पर हुई इस पार्टी की जाँच पड़ताल के दौरान पुलिस को कुछ आपत्तिजनक दवाओं के पैकेट मिले हैं, इससे सतीश कौशिक की मौत का मामला संदिग्घ लग रहा है। लेकिन पुलिस को अभी सतीश कौशिक की खून और हार्ट अटैक की जाँच रिपोर्ट आने का इन्तज़ार है। लेकिन पुलिस का कहना है पोस्टमॉर्टम में तो कुछ संदिग्ध नहीं पाया गया है। (Satish Kaushik Death Matter)
यह भी पढ़ें- जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में चर्च में हुई एक फ़ायरिंग की घटना में 7 लोगों की मौत और कई लोग गम्भीर रूप से घायल