Satish Kaushik Death New Upadate: ‘मेरे पति ने 15 करोड़ रुपये न लौटाने के लिये की सतीश कौशिक की हत्या’- सतीश कौशिक की मौत पर दिल्ली के कारोबारी की पत्नी का सनसनीखेज़ दावा
नई दिल्ली: Satish Kaushik Death New Upadate- दिवंगत अभिनेता व निर्देशक सतीश कौशिक की मौत के मामले में एक महिला द्वारा अपने पति पर ही सतीश कौशिक की हत्या करने का दावा किया है। दरअसल दिल्ली के एक कारोबारी की पत्नी ने फ़िल्म अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक की मौत को हत्या बताया है।
दिल्ली के कारोबारी की पत्नी ने पुलिस को दी गयी गयी अपनी शिकायत में दावा किया है कि उसके पति ने सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपये लिये थे, और अब उसके पति यह पैसा सतीश कौशिक को लौटाना नहीं चाह रहे थे। लेकिन सतीश कौशिक लगातार अपनी 15 करोड़ रुपये की रक़म माँग रहे थे। (Satish Kaushik Death New Upadate)
उक्त महिला का दावा है कि उसके ही पति ने कुछ दवाइयों के ज़रिये सतीश कौशिक की हत्या की है। दिल्ली के कारोबारी की पत्नी के अनुसार उसके पति ने दुबई में निवेश करने के लिये सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपये उधार लिये थे। हालाँकि इस मामले में इससे पहले दिल्ली पुलिस को मामले की छानबीन के दौरान उस फार्म हाउस से कुछ संदिग्ध दवाइयों के रैपर्स भी मिले थे, जिस फार्म हाउस में सतीश कौशिक होली की पार्टी में गये थे। (Satish Kaushik Death New Upadate)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस महिला ने पुलिस को दी गयी तहरीर में दावा किया है कि 23-अगस्त 2022 को सतीश कौशिक दुबई में उनके पति से मिले थे। उस समय सतीश कौशिक ने उनके पति से अपने 15 करोड़ रुपये की माँग की थी। इस दौरान उनके पति और सतीश कौशिक में ख़ूब बहस भी हुई थी। सतीश कौशिक ने कहा था कि वह खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। (Satish Kaushik Death New Upadate)
कारोबारी की पत्नी के अनुसार सतीश कौशिक की मौत की खबर सुनने के बाद उसे लगता है कि उसके ही पति ने अपने साथियों के साथ साजिश रचकर कोई नशीली चीज़ देकर मार डाला है, ताकि सतीश कौशिक को 15 करोड़ रुपये की रक़म वापस न करनी पड़े। उक्त महिला ने अपने कारोबारी पति व सतीश कौशिक की एक पार्टी में ली गयी एक फोटो भी पुलिस को दी। (Satish Kaushik Death New Upadate)
विदित हो कि सतीश कौशिक की होली वाली रात मृत्यु हो गयी थी। उन्हें मरने से पहले साँस लेने में समस्या आ रही थी। उन्हें इस दिक्कत के चलते हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था लेकिन हॉस्पिटल पहुँचने से पहले ही कार में ही सतीश कौशिक की मौत हो गयी थी। (Satish Kaushik Death New Upadate)
यह भी पढ़ें- चीन ने 2 प्रतिद्वंद्वी इस्लामिक देशों सऊदी अरब और ईरान के बीच सुलह कराकर इस्लामिक दुनिया में मचाई ख़लबली, इज़राइल को लगा बड़ा झटका