Satish Kaushik Death: बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सतीश कौशिक का निधन, अनुपम खेर सहित फ़िल्मी हस्तियों ने दी सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि

Satish Kaushik Death: बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सतीश कौशिक का निधन, अनुपम खेर सहित फ़िल्मी हस्तियों ने दी सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि

 

 

मुम्बई: Satish Kaushik Death- एक बुरी ख़बर बॉलीवुड से सामने आयी है। हिन्दी सिनेमा (बॉलीवुड) के जाने-माने अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का आज (गुरुवार) तड़के निधन हो गया। इसकी जानकारी उनके ही क़रीबी दोस्त फ़िल्म अभिनेता अनुपम खेर ने दी। सतीश कौशिक की मृत्यु की ख़बर से बॉलीवुड में शोक की लहर है।

Satish Kaushik Death

सतीश कौशिक की मृत्यु की जानकारी देते हुए अनुपम खेर ने लिखा कि “45 साल की दोस्ती पर आज पूर्ण विराम लग गया है।” उन्होंने आगे लिखा कि “सतीश के बिना ज़िन्दगी फ़िर कभी पहले की तरह नहीं रहेगी” बता दें कि सतीश कौशिक ने 66 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सतीश कौशिक की मौत की यह जानकारी अनुपम खेर ने ट्वीट करके दी। (Satish Kaushik Death)

अनुपम खेर ने अपने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा “जानता हूँ, मृत्यु ही इस दुनिया का अन्तिम सच है, पर यह बात मैं अपने जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूँगा.. यह मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। आज 45 साल की इस दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्ण विराम लग गया।” (Satish Kaushik Death)

सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में हुआ था। उन्होंने अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत वर्ष- 1983 में आयी फ़िल्म ‘मासूम’ से की थी। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक लगभग 100 हिन्दी फ़िल्मों में अभिनय किया। उनके हास्य अभिनय को लोगों ने ख़ूब पसन्द भी किया।  (Satish Kaushik Death)

सतीश कौशिक ने वर्ष-1993 में ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ फ़िल्म से फ़िल्म निर्देशन की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने लगभग एक दर्ज़न फ़िल्मों का निर्देशन किया। सतीश कौशिक ने फ़िल्मों में अधिकतर कॉमेडी का ही रोल किया। क्योंकि उनके कॉमेडी रोल्स को दर्शक ख़ूब पसन्द किया करते थे। (Satish Kaushik Death)
यह भी पढ़ें- यूपी के सुलतानपुर में गोमती नदी में नहाने गये 4 युवक़ डूबे, 3 युवकों के शव बरामद, एक की तलाश जारी हैSultanpur Gomti River Incident

You may also like...