Satish Kaushik Wife Statement: सतीश कौशिक की पत्नी ने बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी के सनसनीखेज़ दावे पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ‘प्लीज़ पैसों के लिये यह खेल न खेलो’

Satish Kaushik Wife Statement: सतीश कौशिक की पत्नी ने बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी के सनसनीखेज़ दावे पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ‘प्लीज़ पैसों के लिये यह खेल न खेलो’

 

 

नई दिल्ली: Satish Kaushik Wife Statement- फ़िल्म अभिनेता और निर्माता सतीश कौशिक के निधन के बाद उनकी मौत की चर्चा लगातार सुर्खियों में है, और रोज़ कुछ न कुछ नई बातें सामने आ रही हैं। हालाँकि सतीश कौशिक की मौत का कारण हार्ट अटैक ही बताया जा रहा था, लेकिन इस मामले में एक पहला नया मोड़ तब आया जब पुलिस को मालू फार्म से कुछ संदिग्ध दवाइयों के रैपर्स मिले।Satish Kaushik Wife Statement

लेकिन इसी बीच अचानक सतीश कौशिक के दोस्त बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी ने जो अपने ही पति पर कौशिक की कथित हत्या किये जाने का दावा किया उसने एक तरह से सनसनी ही फैला दी थी। लेकिन अब इस बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी के दावे पर सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक ने चुप्पी तोड़ दी है। (Satish Kaushik Wife Statement)

दिवंगत सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक ने मीडिया से बातचीत करते हुए विकास मालू की पत्नी के इस दावे को नकारते हुए कहा कि “उनके पति होली की पार्टी में शामिल होने के लिये दिल्ली में गये, जहाँ पर उन्होंने अपने दोस्त विकास मालू के फॉर्म हाउस पर होली खेली। क्योंकि विकास मालू और सतीश कौशिक काफी अच्छे दोस्त थे।” (Satish Kaushik Wife Statement)

शशि कौशिक ने कहा कि उनके पति सतीश कौशिक और विकास मालू में कभी भी कोई लड़ाई ही नहीं है। और विकास मालू तो खुद बहुत अमीर आदमी हैं, उनको किसी दूसरे के धन की क्या ज़रूरत होगी? उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में रिपोर्ट में मौत की वजह 98 परसेंट हार्ट ब्लॉकेज होना आया है, यही मौत की वजह रही होगी। (Satish Kaushik Wife Statement)

शशि कौशिक ने कहा कि जब पुलिस ने यह सब कुछ वैरीफ़ाई कर लिया है यो मुझे समझ नहीं आ रहा है, कि वह महिला (विकास मालू की पत्नी) ऐसा दावा कैसे कर सकती है कि उनको ड्रग्स दिया गया था, और उनकी हत्या की गयी है? जबकि सैंपल जाँच रिपोर्ट में भी कोई दवाई नहीं आयी है।” (Satish Kaushik Wife Statement)

शशि कौशिक का कहना है कि “मेरे पति के गुज़र जाने के बाद अब उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उसका (विकास मालू की पत्नी का) कुछ एजेंडा है, क्योंकि उसे अपने पति से पैसा चाहिये। इसलिये उससे मेरा अनुरोध है कि प्लीज वह ऐसा खेल न खेले।” (Satish Kaushik Wife Statement)

बता दें कि है कि विकास मालू की पत्नी ने एक बड़ा सनसनीखेज़ दावा किया था कि उनके पति विकास मालू ने ही अपने दोस्त सतीश कौशिक को 15 करोड़ रुपयों न लौटाने पड़े इसलिये उनकी हत्या की है। अब विकास मालू की पत्नी के इस दावे पर ही सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक का यह बड़ा बयान आया है। (Satish Kaushik Wife Statement)
यह भी पढ़ें- यूपी के गोरखपुर में बेटे ने पिता की हत्या कर शव को सूटकेस में भरकर गली में रखा, क़िस्तों पर ली गयी मोटरसाइकिल बनी हत्या की वजहGorakhpur Crime News

You may also like...