Satyapal Malik On CBI Radar: लो जी आ ही गये पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक CBI के राडार पर, CBI ने भ्रष्टाचार के 2 मामलों में सत्यपाल मलिक को किया तलब

Satyapal Malik On CBI Radar: लो जी आ ही गये पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक CBI के राडार पर, CBI ने भ्रष्टाचार के 2 मामलों में सत्यपाल मलिक को किया तलब

 

 

नई दिल्ली: Satyapal Malik On CBI Radar- जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को CBI ने नोटिस भेज दिया है। CBI ने अपने नोटिस में पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक से भ्रष्टाचार के 2 मामले को लेकर पूछताछ में शामिल होने को कहा है।

Satyapal Malik Also Came On CBI Radar

CBI सत्यपाल मलिक से इस महीने की 27 व 28 अप्रैल को पूछताछ कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार सत्यपाल मलिक से अक़बर रोड पर एक गेस्ट हाउस में पूछताछ की जा सकती है। हालांकि CBI ने इस नोटिस और सत्यपाल मलिक से पूछताछ की ख़बरों को लेकर अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। (Satyapal Malik On CBI Radar)

सत्यपाल मलिक से जम्मू-कश्मीर में दो परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं के संबंध में पूछताछ हो सकती है. इन मामलों को लेकर दो मामले भी दर्ज किए थे. ये मामले तब दर्ज किए गए थे जब सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल थे। (Satyapal Malik On CBI Radar)

आपको बता दें कि अक्टूबर-2021 में सत्यपाल मलिक ने यह दावा किया था कि RSS नेता से संबंधित एक फाइल को क्लियर करने के लिये उन्हें कथित तौर पर 300 करोड़ रुपये की रिश्वत का ऑफर किया था। यह रिश्वत 2 परियोजनाओं की फाइल को लेकर दी जा रही थी।(Satyapal Malik On CBI Radar)

इसमें से एक अनिल अंबानी की थी और दूसरी आरएसएस के एक नेता की. मुझे दोनों विभागों द्वारा बताया गया कि ये एक घोटाला है फिर मैने उसी के आधार पर दोनों सौदे रद्द कर दिए. इसी को लेकर सीबीआई ने दो एफआईआर दर्ज की थे.दोनों की जाँच चल रही है। (Satyapal Malik On CBI Radar)

CBI ने जम्मू कश्मीर सरकार के कर्मचारियों के लिये स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ी अपनी प्राथमिकी में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस और ट्रिनिटी री-इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड को आरोपी बनाया है, जिसे सतपाल मलिक ने 31 अगस्त 2018 को कथित तौर पर मंज़ूरी दी थी। इस योजना में अनिमित्ताओं के आरोप है. योजना रद्द होने के बाद भी पहली किस्त के तौर पर 60 करोड़ रुपया जारी कर दिया गया।

विदित हो कि जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक पिछले काफ़ी समय से केन्द्र सरकार पर हमलावर हो रहे हैं। उन्होंने किसान बिल के भी विरुद्ध धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में भी बात की थी। उस दौरान केन्द्र सरकार द्वारा पास किये 3 कृषि बिलों का विरोध भी किया था। और अब ताज़ा मामला पुलवामा प्रकरण, जिसको लेकर सत्यपाल मलिक पूरे चर्चा में बने हुए हैं।(Satyapal Malik On CBI Radar)

उन्होंने कहा था कि केन्द्र के तीनों कृषि क़ानूनों का रद्द होना किसानों की ऐतिहासिक जीत है। केन्द्र सरकार को प्रदर्शनकारी किसानों के विरुद्ध दर्ज मुक़दमों को वापस लेने के बारे में ईमानदारी से काम करना होगा। उन्होंने कहा था कि सरकार को फ़सलों के लिये MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को क़ानूनी रूप देना होगा।
[सोर्स-NDTV]
यह भी पढ़ें- अतीक परिवार का काम तमाम…अब मुख़्तार अंसारी का नम्बर? मुख़्तार की पत्नी अफ़शां अंसारी पर कसा शिकंजा 

Author: Farhad Pundir(Farmat)