Saudi Arab Bus Accident: बड़ी ख़बर- सऊदी अरब में उमरा पर गये यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 20 यात्रियों की मौत और 2 दर्ज़न से अधिक घायल

Saudi Arab Bus Accident: बड़ी ख़बर- सऊदी अरब में उमरा पर गये यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 20 यात्रियों की मौत और 2 दर्ज़न से अधिक घायल

 

 

 

विश्व समाचार: Saudi Arab Bus Accident- सऊदी अरब के मक्का और मदीना बीच उमरा पर गये यात्रियों को ले जा रही एक चलती बस में लगी आग में 20 यात्रियों की मौत होने और कम से कम 2 दर्ज़न यात्रियों के घायल होने की ख़बर है।Saudi Arab Bus Accident

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह दुर्घटना सऊदी अरब के दक्षिणी प्रान्त असीर में हुई। घटना के संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स में अल-एख़बारिया चैनल के हवाले से बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 20 तक पहुँच गयी है। (Saudi Arab Bus Accident)

जबकि घटना में घायलों की कुल संख्या लगभग 29 है। हादसे का शिकार हुई इस बस में अलग अलग देशों के उमरा पर गये लोग हैं, जो कि मक्का और मदीना बीच सफ़र में थे। मृतक यात्री किस किस देश के हैं, अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आयी है। (Saudi Arab Bus Accident)

हालांकि यह दुर्घटना कैसे हुई? इस पर असामंजस्य की स्थिति बनी हुई है। वहाँ के एक स्थानीय चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हादसा बस से एक कार के टकराने के बाद हुआ, जबकि एक अन्य स्थानीय टीवी चैनल ‘ओकाज़’ ने अपनी न्यूज़ रिपोर्ट में दुर्घटना का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया। (Saudi Arab Bus Accident)

बता दें कि इससे पहले वर्ष-2019 में भी सऊदी अरब में इसी तरह हज तीर्थ यात्रियों को मक्का से मदीना ले जा रही दो के बीच हुई भिड़ंत में 35 विदेशी यात्री मारे गये थे जबकि 4 चार घायल हो गये थे। (Saudi Arab Bus Accident)
यह भी पढ़ें- राहुल अब होंगे सरकारी आवास से बेघर भी, सांसद सदस्यता छिनने के बाद अब राहुल गाँधी को सरकारी बंगला भी ख़ाली करने का मिला नोटिसHouse Notice To Rahul Gandhi

You may also like...