Saudi Arabia Fighter Jet Crash: प्रशिक्षण के दौरान सऊदी F-15 SA लड़ाकू जेट विमान क्रैश, चालक दल के सभी सदस्यों की हुई मौत
Saudi Arabia Fighter Jet Crash: एक दुःखद ख़बर सऊदी से जहाँ सऊदी एयरफोर्स का एक F-15 SA फाइटर जेट विमान प्रशिक्षण सत्र के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस हादसे में विमान चालक दल के सभी सदस्यों की मौत हो गयी है।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ ने सऊदी प्रेस एजेंसी के हवाले से बताया है कि सऊदी “रक्षा मन्त्रालय के प्रवक्ता तुर्की अल-मल्क़ी ने बताया कि यह दुघर्टना बुधवार को देश की राजधानी रियाद से 800 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में खामिस मुशैत में किंग ख़ालिद एयरबेस के समीप हुई है।” (Saudi Arabia Fighter Jet Crash)
प्रवक्ता अल-मल्क़ी ने बताया कि “दुर्घटना किस कारण से हुई है? इसकी जाँच की जा रही है। बता दें कि यह F-15 SA दो सीटों वाला एक लड़ाकू जेट विमान है। (Saudi Arabia Fighter Jet Crash)
लेकिन इस हादसे में मारे गये लोगों की सही संख्या का अभी ख़ुलासा नहीं हुआ, हो सकता है इस 2 सीटर जेट विमान में 1 से ज़्यादा लोग सवार हों जिनकी मृत्यु हो गयी है।
यह भी पढ़ें- अब बिहार में कथित तौर पर’शव’ को चिता से गिराकर पीटने और शव पर ‘पेशाब’ करने की घटना आयी सामने, विरोधी पक्ष ने मृतक़ के घर को आग भी लगायी