काउंटिंग की शुरूआत में VVPAT सत्यापन की माँग वाली जनहित याचिका पर सुनवायी के लिये सुप्रीम कोर्ट तैयार-SC ready to VVPAT verification before counting
नई दिल्ली:
SC ready to VVPAT verification before counting- सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को 5 राज्यों में हुए चुनाव की मतगणना शुरु होने से एक दिन पूर्व एक जनहित याचिका पर सुनवायी के लिये तैयार हो गई है। इस जनहित याचिका में मतगणना की शुरुआत में ही VVPAT सत्यापन की माँग की गई थी न कि मतगणना के बाद। वरिष्ठ अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा ने मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमणा की अध्यक्षता वाली पीठ और न्यायमूर्ति ए.एस. बोपन्ना व हिमा कोहली की पीठ के समक्ष इस याचिका का उल्लेख किया। SC ready to VVPAT verification before counting
पीठ ने अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा से पूछा गिनती परसों है और उन्होंने अब याचिका का ज़िक्र किया है? अधिवक्ता मीनाक्षीअरोड़ा ने बुधवार को इस जनहित याचिका पर सुनवायी हेतु दबाव डाला है क्योंकि मतगणना परसों है। पीठ ने इस जनहित याचिका के बारे में चुनाव आयोग को भी सूचित करने के लिए कहा है। कोर्ट बुधवार को इस मामले की जाँच करेगी। (SC ready to VVPAT verification before counting )
मामले की संक्षिप्त सुनवाई के दौरान पीठ ने वर्ष 2019 के दिशानिर्देशों की ओर इशारा किया है। इस याचिका में प्रति निर्वाचन क्षेत्र में एक बूथ के बजाये 5 बूथों पर EVM के VVPAT सत्यापन की माँग की गई है जो कि एक मौजूदा प्रथा है। बता दें कि अप्रैल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को वोटर VVPAT यानी वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल पर्चियों को एक EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) प्रति विधानसभा क्षेत्र से बढ़ाकर 5 करने का आदेश दिया। (SC ready to VVPAT verification before counting )
( सोर्स-आईएएनएस)