Sedlec Ausuerie Church Mystery: OMG! सौ-दो सौ मानव कंकालों से नहीं बल्कि पूरे 40 हज़ार मानव कंकालों से बना हुआ है यह दुनिया का सबसे डरावना कैथोलिक चर्च- जानिये इस चर्च का डरावना रहस्य
Sedlec Ausuerie Church Mystery: OMG! सौ-दो सौ मानव कंकालों से नहीं बल्कि पूरे 40 हज़ार मानव कंकालों से बना हुआ है यह दुनिया का सबसे डरावना कैथोलिक चर्च- जानिये इस चर्च का डरावना रहस्य
विदेश समाचार, न्यूज़ डेस्क: Sedlec Ausuerie Church Mystery- चैक रिपब्लिक देश में एक ऐसा चर्च है जिसे बनाने में सौ या दो सौ मानव कंकालों का नहीं बल्कि पूरे 40 हज़ार मानव कंकालों का प्रयोग किया है।
इस रोमन कैथोलिक चर्च का नाम है ‘सेडलेक औसुएरी’ चर्च। इस चर्च की पूरी सजावट इंसानी हड्डियों और खोपडिय़ों से की गयी है, जिसे देखकर एक डरावना अहसास सा होता है।
दरअसल इस ‘सेडलेक औसुएरी’ चर्च में जो 40 हज़ार मानव कंकालों का प्रयोग किया गया है, वे सब इंसानों के कंकाल प्लेग की विभीषिका में मारे गये लोगों के हैं। इसके अलावा इन कंकालों में 15 वीं शताब्दी के दौरान युद्धों में मारे गये लोगों के कंकाल भी शामिल हैं। (Sedlec Ausuerie Church Mystery)
बता दें कि इस ‘सेडलेक औसुएरी’ चर्च की दीवारों और छतों को सजाने के लिये मानव कंकाल की खोपड़ी से लेकर उंगली तक सब छोटी बड़ी हड्डियों का प्रयोग किया है।यहाँ तक कि इस चर्च में लगे सजावटी झूमर भी मानव की ही हड्डियों से बनाये गये हैं।
बताया जाता है कि इस ‘सेडलेक औसुएरी’ चर्च को इस अद्भुत और अनोखे रूप में बनाने और सजाने के पीछे एक बड़ी ही अनोखी कहानी है। एक रिपोर्ट में अनुसार 278 में यहाँ येरुशलम की पवित्र धरती से मिट्टी लायी गयी थी। (Sedlec Ausuerie Church Mystery)
उस समय लोगों की इच्छा थी कि उनकी मृत्यु के बाद उन्हें इसी ही पवित्र स्थान पर दफ़नाया जाये। इसी वजह से उन्हें इस चर्च में दफ़नाया गया और अब उन ही लोगों की हड्डियों को ही इस चर्च की साज-सज्जा में प्रयोग किया गया है। (Sedlec Ausuerie Church Mystery)
यह ‘सेडलेक औसुएरी’ चर्च हॉलीवुड की प्रसिद्ध एक मूवी ‘पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ के सैट जैसा ही दिखता है। बताया जाता है कि वर्ष 1870 ई० में इन मानव कंकालों की हड्डियों की नक़्क़ाशी का कार्य यहाँ के एक बढ़ई द्वारा किया गया था।
यह भी पढ़ें- कानपुर में एक मजदुर को बचाने सेप्टिक टैंक में उतरे 2 मजदूरों सहित 3 की मौत, जहरीली गैस की चपेट में आने से हुआ बड़ा हादसा