Press "Enter" to skip to content

Seekar Girl Was Going Pakistan, Caught at The Airport: एक और भारतीय लड़की राजस्थान के सीकर से जा रही थी पाकिस्तान अपने प्रेमी से मिलने, लड़की को एयरपोर्ट पर पकड़ा

Seekar Girl Was Going Pakistan, Caught at The Airport: एक और भारतीय लड़की राजस्थान के सीकर से जा रही थी पाकिस्तान अपने प्रेमी से मिलने, लड़की को एयरपोर्ट पर पकड़ा

 

 

सीकर (राजस्थान): Seekar Girl Was Going Pakistan- यह क्या होने लगा है? पहले सीमा हैदर फिर अंजू और अब एक नाबालिग लड़की का सीमा पार प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। अबकी बार राजस्थान के सीकर से मामला सामने आया है।Seekar Girl Was Going Pakistan

जहां सीकर के श्रीमाधोपुर में रहने वाली एक नाबालिग लड़की पाकिस्तान के एक युवक से इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में आई और लाहौर निवासी असलम को अपना दिल दे बैठी। उसने अपने दिल की बात पाकिस्तानी युवक को बताई और पाकिस्तान आकर उससे मिलने की बात कही। (Seekar Girl Was Going Pakistan)

जिस पर पाकिस्तानी युवक असलम ने उसे लाहौर आने के लिए कहा और बुर्का पहनने की शर्त रखी. इसके बाद नाबालिग लड़की ने पाकिस्तान के लाहौर जाने के लिए एक झूठी कहानी रची और बुर्का खरीदने के बाद श्रीमाधोपुर से घरवालों को बिना बताए बस में बैठ जयपुर पहुंच गई। (Seekar Girl Was Going Pakistan)

बस में मौजूद दो युवकों से उसने उसे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचाने की मदद मांगी.घर से 1000 रुपए लेकर निकली नाबालिग लड़की ने एक बैग और कुछ सामान खरीदा उसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पहुंच गई. जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बिना पासपोर्ट और वीज़ा के ही उसने पाकिस्तान जाने वाली फ्लाइट की टिकट के बारे में जानकारी जुटायी। (Seekar Girl Was Going Pakistan)

ऐसे में लड़की पर शक होने पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसे सुरक्षा में तैनात CISF के जवानों के हवाले कर दिया। CISF के द्वारा नाबालिग लड़की को जयपुर पुलिस को सौंपा गया और एयरपोर्ट थाना पुलिस ने जब नाबालिक लड़की से पूछताछ की तो उसने अपने आप को पाकिस्तान के इस्लामाबाद की रहने वाली ग़ज़ल परवीन बताया। (Seekar Girl Was Going Pakistan)

साथ ही उसने कहा कि वह 3 वर्ष पूर्व श्रीमाधोपुर में रहने वाली अपनी बुआ के साथ पाकिस्तान से भारत आई थी, और अब बुआ से अनबन होने के बाद वह अपने माता-पिता के पास पाकिस्तान जाने के लिए जयपुर एयरपोर्ट आयी है। (Seekar Girl Was Going Pakistan)

नाबालिग लड़की द्वारा जब पुलिस के अधिकारियों को यह बात कही गई तो उसके तुरंत बाद पुलिस, एटीएस, सेंट्रल व स्टेट आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस एक्टिव हो गये। श्रीमाधोपुर के जिस क़स्बे में नाबालिग लड़की ने अपनी बुआ के रहने की बात बतायी उस क़स्बे में एक-एक घर को खंगाल लिया गया, परन्तु नाबालिक लड़की की बुआ का कोई भी सुराग नहीं लगा। (Seekar Girl Was Going Pakistan)

शक होने पर जब पुलिस ने श्रीमाधोपुर के आसपास के थानों में पड़ताल की, तो एक नाबालिग के लापता होने की जानकारी सामने आयी। इस पर जब लापता हुई नाबालिग के परिजनों को जयपुर एयरपोर्ट पहुँची और नाबालिग लड़की की तस्वीर दिखायी गयी तो उन्होंने उसे पहचान लिया और अपनी बेटी होने की पुष्टि की। (Seekar Girl Was Going Pakistan)

पहचान होने के बाद जब पुलिस के अधिकारियों ने नाबालिक लड़की को उसके असली नाम से संबोधित किया तो वह सकपका गयी, और तब उसने ख़ुलासा किया कि वह 1 वर्ष पूर्व इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान निवासी असलम नाम के युवक के सम्पर्क में आयी थी। और असलम से उसकी लगातार चैटिंग होती है। लड़की के अनुसार वह असलम से प्यार करती है। (Seekar Girl Was Going Pakistan)

असलम से मिलने के लिये ही वह पाकिस्तान जाना चाहती थी, जिसके चलते वह परिजनों को बिना बताये ही श्रीमाधोपुर से जयपुर एयरपोर्ट आ पहुँची थी। पाकिस्तान जाने के लिये ही उसने मनगढ़ंत कहानी रची थी, लेकिन बिना पासपोर्ट और वीज़ा के एयरपोर्ट पहुँचने पर उसकी बचकाना पूरी प्लानिंग फेल हो गयी। (Seekar Girl Was Going Pakistan)

इस सम्बंध में पुलिस ने बताया कि “नाबालिग लड़की ने हाल ही में 12-वीं कक्षा पास की है और वह भी अच्छे नम्बरों के साथ। और फ़िलहाल वह चोमू में अपनी 2 बहनों के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। अब पुलिस नाबालिग लड़की व पाकिस्तानी युवक असलम के बीच हुई तमाम चैटिंग को खँगालने व उसकी जाँच में जुट गयी है। (Seekar Girl Was Going Pakistan)

देर रात तक नाबालिक लड़की से पूछताछ करने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है, और परिजनों ने भी जयपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया है। नाबालिग लड़की की बहन ने राजस्थान पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मै राजस्थान पुलिस का आभार व्यक्त करती हूँ कि जयपुर एयरपोर्ट पर ही उसे रोक लिया गया।”
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के मैहर में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप और प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड… के आरोपियों के घरों पर चला बुलडोज़र