Seema Haider Detained By ATS: बड़ी ख़बर- सीमा हैदर को ATS ने पूछताछ हेतु घर से उठाया, IB को मिला इनपुट सीमा के चाचा हैं पाक आर्मी में सूबेदार
Seema Haider Detained By ATS: एक बड़ी ख़बर सीमा हैदर को लेकर। उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के रबुपुर में पाकिस्तान से आकर रहने वाली सीमा हैदर को ATS ने पूछताछ के लिए घर से उठा लिया है। उसके साथ सचिन मीणा और उसके पिता को भी ATS ने पूछताछ के लिये उठाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार माना जा रहा है कि एजेंसी उसे अरेस्ट भी कर सकती है। आईबी की तरफ़ से दिये गये इनपुट के बाद ATS ने यह कार्यवाही की है। बता दें कि सोमवार की सुबह से ही पुलिस ने रबुपुरा में डेरा डाला था। (Seema Haider Detained By ATS)
जानकारी के अनुसार सीमा हैदर के साथ-साथ सचिन मीणा और इसके पिता को भी उठा लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार IB को इनपुट मिला है कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार है। इसलिये सीमा हैदर पर जासूस होने की आशंका प्रबल हो गयी है।
यह भी पढ़ें- अब महाराष्ट्र के जलगाँव में मस्जिद की डिज़ाइन को लेकर उपजे विवाद के बाद कलेक्टर ने नमाज़ पढ़ने पर लगाई रोक