Seema Haider Matter Update: सीमा हैदर के पाकिस्तानी जासूस होने के शक में सचिन के घर पहुँची यूपी पुलिस? सीमा और सचिन से की गयी पूछताछ
Seema Haider Matter Update– पबजी गेम से प्रेम और फ़िर अवैध तरीक़े से भारत आकर सचिन से शादी कर सुर्खियां में आयी सीमा हैदर पर अब शायद सरकार का भी शक गहराने लगा है। इसीलिए यूपी पुलिस भी एक्शन मोड में आ गयी है। यूपी पुलिस की एक टीम सचिन और सीमा के बयानों की विवेचना करने उनके घर पर पहुँची।
यहाँ पहले तो पुलिस की टीम काफ़ी देर तक सचिम के घर का दरवाज़ा खटखटाती रही, लेकिन किसी ने बहुत देर तक तो दरवाज़ा ही नहीं खोला। जब पुलिस लगातार दरवाज़ा खटखटाती रही तो काफ़ी देर के बाद घर का दरवाज़ा खोला गया। (Seema Haider Matter Update)
बताया जा रहा है कि पुलिस ने सचिन और सीमा से पूछताछ भी की गई है। बता दें कि जांच टीम में 5 पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिनमें एक महिला पुलिसकर्मी भी है। बताया जा रहा है पुलिस सीमा के दिए गए बयानों की जांच कर रही है। (Seema Haider Matter Update)
गौरतलब है कि इससे पहले सचिन और सीमा के लापता होने की खबरें सामने आ रही थीं। कहा जा रहा था कि पिछले 24 घंटों से सचिन और सीमा का कुछ अता-पता नहीं है। पहले ये बताया गया कि सीमा की तबीयत खराब है, जिसके चलते वो न तो किसी से मिल रही हैं और न ही बात कर रही हैं। (Seema Haider Matter Update)
अब यह बात तो स्पष्ट हो गयी कि सीमा घर पर ही है। क्योंकि जैसा मीडिया में चल रहा था कि अचानक सीमा हैदर लापता हो गयी। लेकिन अब पुष्टि हो गयी कि सचिन और सीमा लापता नहीं है। हालांकि अब सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक गहराने लगा है, और लगता है अब यह मुद्दा काफ़ी तूल पकड़ने वाला है।
यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब: चोर ने पहले मन्दिर में हनुमान चालिसा का पाठ पढ़ा, फ़िर देवता के चरणों में 10 रुपये चढ़ाये और फ़िर दान पेटी से पैसे चुराये