Semri Constable Snake Viral Video: सिपाही ने अर्धमृत साँप के मुँह में अपने मुँह से दी साँस, देखिये इसके बाद क्या हुआ? देखिये Viral Video

Semri Constable Snake Viral Video: कॉन्स्टेबल अतुल शर्मा ने कथित तौर पर मरे हुए एक साँप के मुँह में अपने मुँह से ऐसी साँस फूँकी कि कुछ पलों में साँप के शरीर में हरकत आ गयी

 

वायरल वीडियो: Semri Constable Snake Viral Video- कई बार व्यक्ति के साँसों का क्रम टूटने के चलते CPR अथवा मुँह से साँस देकर बचा लिया जाता है। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि कोई व्यक्ति अपने मुँह से साँप के मुँह में साँसें देकर भी बचा सकता है?

Semri Constable Snake Viral Video

 

जी हाँ, कुछ ऐसी एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम के सेमरी शहर में एक कांस्टेबल अतुल शर्मा ने कुछ ऐसा किया कि जिसे देखकर मौक़े पर मौजूद लोग और सोशल यूज़र्स हैरान रह गये। (Semri Constable Snake Viral Video)

दरअसल कॉन्स्टेबल अतुल शर्मा ने कथित तौर पर मरे हुए एक साँप के मुँह में अपने मुँह से ऐसी साँस फूँकी कि कुछ पलों में साँप के शरीर में हरकत आ गयी। कॉन्स्टेबल द्वारा मुँह से साँस देकर अथवा CPR विधि से की जान बचाने वाली इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। (Semri Constable Snake Viral Video)

आप भी देखिये यह वायरल वीडियो:

लेकिन जिस तरह से हरचन्द शहर के कॉन्स्टेबल अतुल शर्मा ने साँप के मुँह में अपने मुँह से ट्यूब की तरह हवा भरकर साँप की जान बचायी, देखकर ऐसा लगता है कि कॉन्स्टेबल अतुल शर्मा को साँपो के बारे में काफ़ी अच्छी जानकारी है। (Semri Constable Snake Viral Video)

ये भी पढ़ें- अमेरिका में एक हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर 22 लोगों को उतारा मौत के घाट, अमेरिका के लेविस्टन की घटना

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)