Senegal Buses Collided: अफ्रीकी देश सेंट्रल सेनेगल के कैफ़्रिन सिटी के समीप 2 बसों की ज़बरदस्त भिड़ंत में 40 लोगों की मौत
Senegal Buses Collided: अफ्रीकी देश सेंट्रल सेनेगल के कैफ़्रिन सिटी के समीप 2 बसों की ज़बरदस्त भिड़ंत में 40 लोगों की मौत
Senegal Buses Collided: पश्चिमी अफ़्रीकी देश सेंट्रल सेनेगल के कैफरीन सिटी में रविवार को दो बसों के बीच हुई भिड़ंत में 40 लोगों की मौत हो गयी जबकि 85 लोग घायल हो गये। इस हादसे के बाद सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सॉल ने सोमवार को अगले 3 दिनों तक राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार राष्ट्रपति भवन की तरफ़ से दी गयी जानकारी के अनुसार रविवार को सेंट्रल सेनेगल के कैफरीन शहर के समीप 2 बसों में बीच भिड़न्त में दोनों बसों में सवार लगभग 40 यात्रियों की मौत हो गयी है, जबकि 85 लोग घायल हो गये। बताया जा रहा है कि हादसे में घायलों में कई यात्रियों की स्थित नाज़ुक बनी हुई है। (Senegal Buses Collided)
दुर्घटना के संबंध में राष्ट्रपति मैकी सॉल ने कहा कि “मैं हादसे से बहुत दुःखी हूँ, और मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। तथा सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।” बताया जा रहा है कि यह हादसा रविवार को सुबह लगभग 03.15 बजे हुआ।
हादसे के बाद घायलों को हॉस्पिटल भिजवाने के बाद क्षतिग्रस्त बसों को रास्ते हटाकर सड़क पर यातायात चालू करा दिया गया। (Senegal Buses Collided)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इससे पूर्व भी अक्टूबर-2020 में यहाँ पश्चिमी सेनेगल में एक ऐसा ही भयावह हादसा हुआ था, जिसमें एक बस के रेफ़्रिजरेटेड लॉरी से टकरा जाने से 16 लोग मारे गये थे, जबकि 15 अन्य घायल हो हुए थे। (Senegal Buses Collided)
यह भी पढ़ें- सोमालिया में हुए 2 ज़बरदस्त धमाकों में 19 लोगों की मौत, हमले की ज़िम्मेदारी एक स्थानीय मिलिशिया कमांडर अल-शबाब ने ली