Press "Enter" to skip to content

Shahjahanpur Railway Station Child Girl Murder: यूपी के शाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन से दूधमुंही बच्ची को उठाकर भागा युवक, लोग पीछे भागे तो ज़मीन पर पटककर कर दी बच्ची की हत्या

Last updated on 2023-09-02

Shahjahanpur Railway Station Child Girl Murder: यूपी के शाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन से दूधमुंही बच्ची को उठाकर भागा युवक, लोग पीछे भागे तो ज़मीन पर पटककर कर दी बच्ची की हत्या

 

शाहजहाँपुर: Shahjahanpur Railway Station Child Girl Murder- एक बड़ी दुःखद और हैरान कर देने वाली ख़बर यूपी के शाहजहाँपुर से, जहाँ रेलवे स्टेशन पर एक बच्चा चोर व्यक्ति एक दूधमुंही बच्ची को उठाकर भागने लगा।Shahjahanpur Railway Station Child Girl Murder

जब उस बच्चा चोर के पीछे लोग भागे तो उक्त व्यक्ति ने भागते भागते बच्ची को ज़मीन पर पटक दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गयी। ग़ुस्सायी भीड़ ने भी जैसे कैसे चोर को पकड़ा और ज़बरदस्त धुनाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। (Shahjahanpur Railway Station Child Girl Murder)

बताया जा रहा है कि जलालाबाद निवासी अंकित कुमार जो शहर में मजदूरी करने का करता है। वह अपने परिवार के साथ शाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के नज़दीक अपने परिवार के साथ रहता है। (Shahjahanpur Railway Station Child Girl Murder)

बुधवार की लगभग 01:00 बजे अशोक नाम का युवक उनकी 8 महीने की दूधमुंही बेटी प्रीति को उठाकर भागने लगा। यह देखकर बच्ची के पिताअंकित ने शोर मचा दिया। मौक़े पर पर मौजूद लोग जब बच्चा चोर के पीछे भागे तो…..

आरोपी बच्चा चोर ने भागते-भागते बच्ची को सड़क पर पटक दिया। हालांकि अति गम्भीर हालत में बच्ची को परिजनों द्वारा स्थानीय राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, लेकिन बच्ची की मौत हो गयी। (Shahjahanpur Railway Station Child Girl Murder)

मीडिया रिपोर्ट्स में GRP प्रभारी निरीक्षक रेहान अली के हवाले से बताया जा रहा है कि आरोपी अशोक से पूछताछ की जा रही है, जिसके बारे में प्रथम दृष्टया जानकारी मिली है कि वह मानसिक रूप से परेशान है, जो कि आमतौर पर रेलवे स्टेशन पर या इसके आसपास ही घूमता रहता है। (Shahjahanpur Railway Station Child Girl Murder)

मृतक बच्ची की माँ ने बताया कि वह लेटी हुई थी कि तभी आरोपी उनकी छोटी सी 8 माह की बच्ची को उठाकर भागने लगा। जब लोग उसके पीछे भागे तो उसने बच्ची को ज़मीन2 पर पटक दिया। (Shahjahanpur Railway Station Child Girl Murder)
ये भी पढ़ें- जोहानिसबर्ग की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग में जलकर 63 लोगों की मौत, इसी बिल्डिंग में हुआ था BRICS सम्मेलन