Shahjahanpur Road Accident: यूपी के शाहजहाँपुर में एक डीसीएम के अनियंत्रित होकर 2 बाइक सवार लोगों पर पलटा, 2 युवकों की हुई मौत

Shahjahanpur Road Accident: यूपी के शाहजहाँपुर में एक डीसीएम के अनियंत्रित होकर 2 बाइक सवार लोगों पर पलटा, 2 युवकों की हुई मौत

शाहजहाँपुर: Shahjahanpur Road Accident- उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जनपद में एक तेज़ गति से चल रहे डीसीएम के अनियंत्रित होकर सड़क पर जा रहे बाइक सवार 2 लोगों के ऊपर पलटने की घटना में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ एक तेज़ गति में चल रहा डीसीएम अचानक अनियंत्रित बिजली के खम्बे को तोड़ता हुआ और पुलिया से टकराकर सड़क पर जा रही बाइक के ऊपर पलट गया। बाइक पर 2 लोग सवार थे। सूचना पाकर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल दोनों लोगों को को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ पर दोनों की मौत हो गयी। (Shahjahanpur Road Accident)

यह दुर्घटना शाहजहाँपुर के खुटार थानाक्षेत्र के रजमना गाँव मोड़ के समीप हुई। जानकारी के मुताबिक़ यहाँ बरेली की तरफ़ से आ रहा एक बेक़ाबू डीसीएम बिजली का खम्बा तोड़ता हुआ सड़क की पुलिया से टकराकर बाइक के ऊपर जा पलटा। जिसके नीचे दबने से सौफ़री निवासी अनिल कुमार और शिवा बुरी तरह से घायल हो गए।

मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने मौक़े से भागने की कोशिश कर रहे डीसीएम चालक को पकड़कर पुलिस को सौप दिया। मौक़े पर पहुँची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से हॉस्पिटल पहुँचाया, लेकिन चिकित्सकों ने अनिल और शिवा दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया। (Shahjahanpur Road Accident)
यह भी पढ़ें- यूपी के शामली (झिंझाना) में हवालात का ताला तोड़ और हथकड़ी खोल भागे 3 बदमाश, 2 फ़िर चढ़े पुलिस के हत्थेShamli 3 Accused Absconding From Lockup

You may also like...