Last updated on 2023-07-20
Shahjahanpur School Girls Matter: शाहजहाँपुर के एक स्कूल में 15 बच्चियों के साथ यौन शोषण, वॉशरूम से मिली आपत्तिजनक वस्तुएं
शाहजहाँपुर: Shahjahanpur School Girls Matter- एक बड़ी और शर्मनाक ख़बर उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जनपद से, जहाँ एक सरकारी स्कूल की 10 से 12 साल की 15 बच्चियों के साथ यौन शोषण होने का मामला सामने आया है।
मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार पीड़ित बच्चियों ने स्कूल कंप्यूटर एक टीचर पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। हालांकि स्कूल के एक सहायक अध्यापिका व प्रधानाचार्य पर इस मामले को दबाने का आरोप भी लगाया गया है। लेकिन इसका पर्दाफाश होंने के बाद पीड़ित बच्चियों के परिजनों ने आरोपी शिक्षक की शिक्षक की पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार यह घटना शाहजहाँपुर के तिलहर थानाक्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल की बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि स्कूल की एक सहायक अध्यापिका को पिछले कई दिनों से कई छात्राओं के व्यवहार में कुछ परिवर्तन सा दिखायी दे रहा था। बच्चियां कुछ उदास सी और डरी हुई सी लग रही थी। (Shahjahanpur School Girls Matter)
जब अध्यापिका ने बच्चियों से प्यार से पूछा तो बच्चियां रोने लगी और उन्होंने अध्यापिका को स्कूल के कंप्यूटर टीचर की अश्लील हरकतों के बताया। इसके बाद अध्यापिका ने कंप्यूटर टीचर की गतिविधियों पर नज़र रखी तो टीचर द्वारा बच्चियों के साथ बैड टच करने की हरकत दिखायी दी। अध्यापिका ने बच्चियों के परिजनों को इसके बारे में बताया। (Shahjahanpur School Girls Matter)
सहायक अध्यापिका ने बताया कि बच्चियों के अनुसार कंप्यूटर टीचर बच्चियों के साथ रोज़ ऐसी अश्लील करता आ रहा है। शिकायत पर बच्चियों के परिजनों को स्कूल पहुँचे, और आरोपी कंप्यूटर टीचर की पिटाई की। बाद में आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया। (Shahjahanpur School Girls Matter)
पुलिस ने इस मामले में आरोपी कंप्यूटर टीचर, प्रधानाध्यापक व एक सहायक अध्यापिका के विरुद्ध SC-ST एक्टऔर पॉक्सो एक्ट व छेड़छाड़ जैसी विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करते हुए जाँच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- बेटे की शादी में पत्नी को भाई के साथ नाचती देख व्यक्ति का माथा ठनका तो बिछा दी आँगन में 2 लाशें, कई को किया ज़ख़्मी