Shahjahanpur Sukhjit Singh Murder Case: नशीली बिरयानी खाने के बाद जब सुखजीत सिंह सो गया तो पत्नी रमनदीप कौर मान ने पति सुखजीत सिंह का गला काटकर हत्या कर दी। और इनके बड़े बेटे के बयान पर अब माँ को फाँसी सी की सज़ा हुई है…
शाहजहाँपुर: Shahjahanpur Sukhjit Singh Murder Case- यूपी के शाहजहाँपुर निवासी सुखजीत सिंह हत्याकाण्ड में अब नया खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार सुखजीत सिंह की हत्या उसकी ही पत्नी रमनदीप कौर मान ने 20 करोड़ रुपये की बीमा पॉलिसी के लालच में की थी। इस घटना को 2 सितम्बर 2016 को आरोपी पत्नी ने भारत में ही अन्जाम दिया गया था।
इस हत्याकाण्ड में शाहजहाँपुर की कोर्ट ने रमनदीप कौर मान को एक सप्ताह पहले फाँसी की सज़ा और आरोपी रमनदीप कौर मान के प्रेमी गुरप्रीत सिंह को आजीवन कारावास की सज़ा सुनायी गयी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार डर्बी निवासी 38 वर्षीय आरोपी रमनदीप कौर मान के पति सुखजीत सिंह ने 2 मिलियन पाउंड (30 करोड़ रुपये) की जीवन बीमा पॉलिसी करायी हुई थी। (Shahjahanpur Sukhjit Singh Murder Case)
और इसी 20 करोड़ रुपये की रक़म के लिये रमनदीप कौर ने अपनी पति सुखजीत सिंह की हत्या की थी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार सुखजीत सिंह को बिरयानी बहुत पसन्द थी, इसलिये आरोपी रमनदीप कौर मान ने बिरयानी में नीन्द की दवाई मिलाकर इस जघन्य हत्याकाण्ड को अन्जाम दिया था। (Shahjahanpur Sukhjit Singh Murder Case)
बताया जा रहा है कि नशीली बिरयानी खाने के बाद जब सुखजीत सिंह सो गया तो पत्नी रमनदीप कौर मान ने पति सुखजीत सिंह का गला काटकर हत्या कर दी। और इनके बड़े बेटे के बयान पर अब माँ को फाँसी सी की सज़ा हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार वर्ष 2016 में रमनदीप कौर मान अपने पति सुखजीत के साथ भारत में अपनी माँ के घर छुट्टियां बिताने आयी थी, तभी घटना को अन्जाम दिया था। (Shahjahanpur Sukhjit Singh Murder Case)
कोर्ट ने रमनजीत कौर मान के साथ साथ उसके प्रेमी गुरप्रीत सिंह को भी दोषी पाया और उसे आजीवन कारावास की सज़ा सुनायी। मामले की सुनवाई के दौरान रमनदीप कौर मान के बड़े बेटे ने प्रत्यक्षदर्शी के रूप में बयान दिया कि नींद की गोलियों वाली बिरयानी उसके पिता सुखजीत सिंह के अलावा उसके छोटे भाई ने भी खायी थी, जबकि उसने नहीं खायी थी, इसलिये उसने यह सब अपनी आँखों से देखा। (Shahjahanpur Sukhjit Singh Murder Case)
उसने बताया कि घटना के दौरान उसकी माँ रमनदीप कौर उसके पिता सुखजीत सिंह के बराबर वाले बिस्तर पर लेटी हुई थी। जब उसे सोने के दौरान अचानक कुछ आवाज़ सुनायी दी तो उसकी आँख खुल गयी और उसने देखा कि उसकी माँ उसके पिता का गला घोंट रही थी, इसके बाद वहीं पर मौजूद गुरप्रीत सिंह ने मेरे पिता के सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया, फ़िर उसकी माँ ने मेरे पिता की गर्दन काट दी।
….स्रोत: News24 Online
ये भी पढ़ें- राँची में निकली अनोखी बारात, ससुराल में प्रताड़ित बेटी को पूरे गाजे बाजे और आतिशबाज़ी के साथ पिता लेकर आये घर