Shakuni Mama 'Gufi Paintal' Death News
Posted inSad News / Films-Glamour

Shakuni Mama Gufi Paintal Death News: नहीं रहे महाभारत के शकुनि मामा, 78 वर्ष की आयु में हुआ दिग्गज एक्टर गूफी पेंटल का निधन

Shakuni Mama Gufi Paintal Death News: नहीं रहे महाभारत के शकुनि मामा, 78 वर्ष की आयु में हुआ दिग्गज एक्टर गूफी पेंटल का निधन

 

 

 

मुम्बई: Shakuni Mama Gufi Paintal Death News: छोटे पर्दे के जाने माने पौराणिक सीरियल ‘महाभारत’ में शकुनी मामा का रोल निभाने वाले गूफी पेंटल अब इस दुनिया में नहीं रहे।Shakuni Mama Gufi Paintal Death News

मशहूर अभिनेता गूफी पेंटल ने आज मुम्बई के‌ एक हॉस्पिटल में अन्तिम साँस ली। 78 वर्षीय गूफी पेंटल कई पिछले 10 दिनों से मुम्बई के हॉस्पिटल में ज़िन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे। (Shakuni Mama Gufi Paintal Death News)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार गूफी पेंटल का अन्तिम संस्कार आज शाम किया जा रहा है। गूफ़ी पेंटल के निधन पर फ़िल्म जगत और उनके फैन्स में शोक की लहर है। गुफ़ी पेंटल को बीआर चोपड़ा के मशहूर ऐतिहासिक पौराणिक धारावाहिक ‘महाभारत’ से पहचान मिली थी। (Shakuni Mama Gufi Paintal Death News)

उन्होंने ‘महाभारत’ धारावाहिक के ज़रिये दर्शकों के मन पर राज़ किया और ख़ूब प्रशंसा बटोरी। हालाँकि ‘महाभारत’ सीरियल के लगभग सभी प्रमुख क़िरदारों को देश के लोगों ने ख़ूब पसन्द किया लेकिन ‘महाभारत’ का एक क़िरदार जिसे लोगों ने सबसे ज़्यादा पसन्द किया वह ‘शकुनि मामा’ है। (Shakuni Mama Gufi Paintal Death News)

क्योंकि गूफी पेंटल ने ही महाभारत सीरियल में शकुनि मामा का ज़बरदस्त क़िरदार निभाया था। आज भी लोगों के मन मे जब महाभारत की याद आती है तो गूफी पेंटल का वह ‘भांजे शब्द कहते हुए दोनों हाथों में पासे लेकर..’चल भांजे’ वाला डायलॉग ज़रूर याद आता है। (Shakuni Mama Gufi Paintal Death News)
यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब- 15 लाख हिन्दू लड़कियों के अंडर गारमेंट्स का डेटा चुराकर शॉपिंग कम्पनी को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ़्तार Udaipur Under Garment Data Thief Arrested