Shamli 3 Accused Absconding From Lockup: यूपी के शामली (झिंझाना) में हवालात का ताला तोड़ और हथकड़ी खोल भागे 3 बदमाश, 2 फ़िर चढ़े पुलिस के हत्थे
Shamli 3 Accused Absconding From Lockup: यूपी के शामली (झिंझाना) में हवालात का ताला तोड़ और हथकड़ी खोल भागे 3 बदमाश, 2 फ़िर चढ़े पुलिस के हत्थे
झिंझाना,शामली: Shamli 3 Accused Absconding From Lockup- शामली जनपद की चौसाना चौकी में गुरुवार की सुबह 3 बदमाश हथकड़ियां हवालात का ताला तोड़कर फ़रार हो गये। जिस समय तीनों बदमाश चौकी से फ़रार हुए उस समयउस पुलिस चौकी पर तैनात मुंशी सो रहा था।मामला झिंझाना थानाक्षेत्र की चौसाना पुलिस चौकी है, यहाँ पुलिस की टीम ने लूट की योजना बनाते 2 बदमाशों गुफ़रान निवासी चौसाना व सहारनपुर निवासी रईस को गिरफ़्तार करके उनके विरुद्ध मुक़दमा दायर कर चौकी की हवालात में बन्द कर दिया गया था। वहीं पुलिस ने शामली के एक गाँव निवासी युवक को युवती को भगा ले जाने के आरोप में चौकी में बैठा रखा था। तीनों ही रात में फ़रार हो गये।
बृहस्पतिवार की सुबह जब पुलिस चौकी का मुंशी उठा तो हवालात से दोनों बदमाश और हिरासत में लिया हुआ तीसरा युवक तीनों चौकी से ग़ायब मिले। बताया जा रहा है कि हिरासत में चौकी पर बैठे युवक की सहायता से ही दोनों बदमाशों ने हवालात का ताला तुड़वाकर और हथकड़ियां खुलवाकर फ़रार हुए हैं। उस रात चौकी पर तैनात होमगार्ड भी ड्यूटी से नदारत था और चौकी का मुंशी सोया हुआ था। (Shamli 3 Accused Absconding From Lockup)
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शामली श्री अभिषेक के आदेशानुसार CO कैराना के नेतृत्व मे गठित टीमों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घन्टे के अन्दर चौसाना और सहारनपुर निवासी 2 अभियुक्तों को पुनः गिरफ़्तार कर लिया गया है। अब गिरफ़्तार अभियुक्तों के खिलाफ़ झिंझाना पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। रिपोर्ट: विशाल भटनागर-शामली

Shamli-Vishal Bhatnagar