Shamli Crime News: यूपी के शामली में कोर्ट से वापस लौट रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या, युवक हत्या के एक मामले में कोर्ट में तारीख़ पर गया था

Shamli Crime News: लगभग 6 वर्ष पूर्व गाँव के ही एक युवक की हत्या हुई थी, जिसमें प्रशान्त, उसका भाई और उनके पिता लोकेश नामजद हुए थे

 

शामली (यूपी): Shamli Crime News: उत्तर प्रदेश के शामली में बदमाशों ने कोर्ट से लौट रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। युवक की मौत से गुस्साये परिजनों ने जमकर हँगामा काटा। इसके बाद पुलिस के आक्रोशित परिजनों को आश्वासन के बाद बड़ी मुश्किल से मामला शान्त किया।Shamli Crime News

 

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र के मंटी गाँव हसनपुर निवासी 25 वर्षीय प्रशान्त पुत्र लोकेश को उस समय कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी जब युवक न्यायालय से शाम को अपने घर लौट रहा था। (Shamli Crime News)

युवक प्रशान्त जब अपने गाँव के नज़दीक पहुँचा तो तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक अज्ञात हमलावर युवक की की हत्या की घटना घटना को अंजाम देकर फ़रार हो चुके थे। (Shamli Crime News)

युवक की हत्या की सूचना मिलने के बाद युवक प्रशान्त के परिजन और ग्रामीण भी घटनास्थल पहुँचे और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। इस दौरान मृतक युवक के परिजनों ने हँगाना काटते हुए अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध त्वरित कड़ी कार्यवाही की माँग की। (Shamli Crime News)

मृतक युवक के परिजनों और ग्रामीणों के हँगामे की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी ओ.पी सिंह CO श्रेष्ठा ठाकुर और स्थानीय थाना प्रभारी हरीराज सिंह मय भारी पुलिस बल के मौक़े पर पहुँचे और किसी तरह उग्र भीड़ को समझाते हुए और आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। (Shamli Crime News)

मृतक युवक प्रशान्त के परिजनों के अनुसार प्रशान्त का विवाह abhi लगभग 2 वर्ष पूर्व हुआ था, प्रशान्त की एक वर्ष की बेटी भी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार प्रशान्त की हत्या के बाद ग्रामीणों में चर्चा है कि, लगभग 6 वर्ष पूर्व गाँव के ही एक युवक की हत्या हुई थी, जिसमें प्रशान्त, उसका भाई और उनके पिता लोकेश नामजद हुए थे। (Shamli Crime News)

इसी हत्या के मामले में प्रशान्त मंगलवार को कोर्ट में तारीख़ पर गया था, और कोर्ट से लौटते हुए प्रशान्त की गोली मारकर हत्या की गयी। हमलावरों ने गोली प्रशान्त के सिर और सीने में मारी है। लोगों को इस बात शंका है कि प्रशान्त की इसी रंजिश के कारण हत्या हुई है। (Shamli Crime News)

उधर इस संबंध में शामली के पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा का कहना है कि “युवक की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली थी, जिसके बाद मृतक युवक के परिजनों से बात की गयी है, परिजनों से तहरीर ले ली गयी है और जल्द ही इस हत्या का ख़ुलासा कर दिया जायेगा। (Shamli Crime News)

ये भी पढ़ें- मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस ने यूट्यूब सिंगर फ़रमानी नाज़ के भाई और पिता सहित 4 आरोपियों को हत्या के मामले में किया गिरफ़्तार

Author: Farhad Pundir(Farmat)