IMG 20220601 214915

Shamli News: बिना वीज़ा भारत रहने के दोषी म्यांमार के 3 सगे भाईयों को जेल से रिहा का भेजा गया म्यामांर

कैराना:
बिना वीज़ा व पासपोर्ट के भारत में रहने के मामले में म्यांमार निवासी 3 सगे भाईयों की सज़ा की अवधि पूरी होने के बाद उन्हें जेल से रिहा कर उनके देश भेज दिया गया है। वर्ष 2019 में थानाभवन के कस्बा जलालाबाद से म्यांमार के नौमान अली उर्फ़ सोईकोको, मोहम्मद रिज़वान ख़ान उर्फ़ साईकोको व फुरक़ान हुसैन उर्फ़ बिनकाको को अवैध रूप से भारत मे रहने के दोष में गिरफ़्तार किया गया था।

बता दें कि इन तीनों भाइयों पर भारत में बिना वीज़ा व बिना पासपोर्ट रहने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था। आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया था। इस मुक़दमे की सुनवयी कैराना स्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली अरूण सिंह के यहाँ हुई थी।Shamli News

दोषियों के अधिवक्ता जानशेर चौधरी ने बताया कि “कारावास में बितायी गयी अवधि को समायोजित किये जाने के बाद सज़ा की अवधि पूरी हो गई। इस के बाद म्यांमार के इन तीनों भाइयों को जेल से रिहा कर दिया गया है।” इनके अधिवक्ता ने बताया कि “इन तीनों भाइयों को उनके स्वदेश भेज दिया गया है।” वहीं सहायक अभियोजन अधिकारी तबस्सुम ने बताया कि “म्यांमार के इन तीनों भाइयों शुक्रवार को उनके देश वापस भेजा दिया गया था। ” (Shamli News)

Kairana News
रिपोर्ट: विशाल भटनागर, कैराना

यह भी पढ़ें- यूरोप में हुए अपने विरोध पर ‘The Kashmir Files’ डाइरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा ‘यह मेरा नहीं बल्कि हिन्दुओं और मोदी सरकार का विरोध है

Vivek Agnihotri boycotted in Europe: यूरोप में हुए अपने विरोध पर ‘The Kashmir Files’ डाइरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा ‘यह मेरा नहीं बल्कि हिन्दुओं और मोदी सरकार का विरोध है’