Shehnaz Gill’s Father Kill Threats: जानी मानी सेलिब्रेट शहनाज़ के पिता को मिली फ़ोन कॉल पर मिली जान से मारने की धमकी, कहा दीपावली से पहले मार देंगे तुम्हे

Shehnaz Gill’s Father Kill Threats: जानी मानी सेलिब्रेट शहनाज़ के पिता को मिली फ़ोन कॉल पर मिली जान से मारने की धमकी, कहा दीपावली से पहले मार देंगे तुम्हे

चंडीगढ़: 8 अक्टूबर– Shehnaz Gill’s Father Kill Threats- देश की जानी-मानी एक्ट्रेस शहनाज़ गिल के पिता संतोख सिंह सुख को किसी ने फ़ोन कॉल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देने कॉलर ने कहा कि तुम्हे दीपावली से पहले घर में मार देंगे।hehnaz Gill's Father Kill Threats

मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार फ़ोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले कॉलर ने शहनाज़ गिल के पिता संतोख सिंह सुख के साथ पहले काफ़ी गाली गलौच की उसके बाद उन्हें दीपावली से पहले उन्हीं के घर में घुसकर मार डालने की धमकी दी। (Shehnaz Gill’s Father Kill Threats)

फ़िलहाल संतोख सिंह सुख की तहरीर पर पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि इससे पहले भी एक बार शहनाज़ गिल के पिता संतोख सिंह सुख को जान से मारने की धमकी दी गयी थी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार 25 दिसम्बर 2021 को शहनाज़ गिल के पिता पर 2 लोगों ने हमला भी किया था। (Shehnaz Gill’s Father Kill Threats)
यह भी पढ़ें- आख़िर मारा ही गया 9 लोगों की जान लेने वाला आदमख़ोर बाघ, 3 दिनों से वन विभाग 400 लोगों की टीम जुटी थी तलाश मेंTiger killed in Bagaha

You may also like...