Shimla Nerva Road Accident

Shimla Nerva Road Accident: बेटी के घर बच्‍चा होने पर बधाई देने जा रहे परिवार के 4 सदस्‍यों की सड़क हादसे में मौत, मोटरसाइकिल बनी दुर्घटना का कारण

शिमला: Shimla Nerva Road Accident-
हिमाचल प्रदेश के शिमला-नेरवा रोड़ पर एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गयी। यें सभी बेटी के घर बच्चा होने की ख़ुशी में बधाई देने जा रहे थे। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है, जिसका शिमला के IGMC हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।Shimla Nerva Road Accident

जानकारी के मुताबिक़ नेरवा के पुलबाहल इलाक़े के एक ही परिवार के 8 लोग 2 गाडिय़ों में सवार होकर अपनी बेटी को बच्चा होने की बधाई देने देइया पंचायत के चीलराना गाँव जा रहे थे। जब यें लोग नेरवा-चौपाल मार्ग पर न्योटी के समीप पहुँचे तो सामने से एक तीव्र गति से मोटरसाइकिल आ गयी, बाइक को बचाने के चक्कर में कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार लगभग 200 फीट नीचे खड्ड में जा गिरी। (Shimla Nerva Road Accident)

जहाँ कार गिरी वह दुर्गम क्षेत्र है, इसलिये घटनास्थल तक पहुँचने के लिये लोगों को आधा किलोमीटर दूर से घूमकर घटनास्थल तक जना पड़ा। मौक़े पर पहुँची पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घंटों की मशक्कत के बाद मृतकों के शवों और घायलों लोगों को बाहर निकाला गया। (Shimla Nerva Road Accident)
यह भी पढ़ें- लखनऊ बीजेपी कार्यालय में व्यक्ति ने किया आत्मदाह करने का प्रयास, गम्भीर हालत में स‍िव‍िल हॉस्पिटल के बर्न ट्रामा सेंटर में कराया भर्तीLucknow BJP Office