Shimla Sarmhil Temple incident:
शिमला: Shimla Sarmhil Temple incident- हिमाचल प्रदेश में 48 घंटे से अधिक समय से लगातार मूसलाधार बारिश ने सोमवार को कहर बरपा डाला। सोलन और शिमला में भूस्खलन की घटनाओं में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है।
वहीं शिमला के उपनगर सरमहिल में मन्दिर पर पहाड़ टूटकर गिर पड़ा, जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग दब गये। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि लगभग एक दर्ज़न से ज़्यादा लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं। (Shimla Sarmhil Temple incident)
मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिये युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी। घटना के बाद स्वयं हिमाचल के मुख्यममन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू भी घटनास्थल पर पहुँचे और घटना का जायज़ा लिया। (Shimla Sarmhil Temple incident)
स्थानीय लोगों के अनुसार प्रति वर्ष श्रावण मास के हर सोमवार को यहाँ शिव बावड़ी मन्दिर में खीर के भंडारे का आयोजन होता है। आज भी भारी बारिश के बीच सुबह से ही यहाँ बड़ी संख्या में लोग मन्दिर में श्रद्धालु जुटे हुए थे, और पूजा पाठ कर रहे थे। (Shimla Sarmhil Temple incident)
कुछ लोग भंडारे की खीर पकाने में जुटे हुए थे। लेकिन तभी अचानक मन्दिर पर पहाड़ गिरने की घटना हो गयी। कुछ लोग तो जान बचाकर भागने में कामियाब रहे लेकिन कुछ मलबे में ही दब गये। (Shimla Sarmhil Temple incident)
यह भी पढ़ें- शान्ति की ओर बढ़ते हरियाणा में सांप्रदायिक भाषणबाज़ी और सभायें बढ़ा रहीं हैं तनाव, सरकार की ढिलाई या फेलियर?