Shiv Sena Party Ownership Matter: ठाकरे की शिवसेना हुई अब हुई बीजेपी सहयोगी एकनाथ शिंदे की, चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को दिया नाम और सिंबल
Shiv Sena Party Ownership Matter: ठाकरे की शिवसेना हुई अब हुई बीजेपी सहयोगी एकनाथ शिंदे की, चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को दिया नाम और सिंबल
मुम्बई: Shiv Sena Party Ownership Matter- महाराष्ट्र में जारी ठाकरे की शिवसेना पार्टी के नाम और चिन्ह को लेकर जारी राजनीतिक लड़ायी आख़िर चुनाव आयोग के उस आदेश के बाद थम गयी है। चुनाव आयोग उद्धव ठाकरे को एक बड़ा झटका देते हुए पार्टी का नाम और सिंबल एकनाथ शिंदे गुट के नाम करने का निर्णय लिया है।
चुनाव आयोग के इस निर्णय का जहाँ का बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट ने स्वागत किया है, तो इस मामले को लेकर उद्धव ठाकरे ने मुम्बई में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि “शिंदे गुट ने भले ही हमारे धनुष-तीर के निशान को चुरा लिया है लेकिन जनता इस चोरी का बदला लेगी।” उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के इस निर्णय लोकतन्त्र के लिये हानिकारक बताते हुए कहा कि वे चुनाव आयोग के इस निर्णय के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट जायेंगे।”
बता दें कि इस मामले को लेकर चुनाव आयोग द्वारा एक 3 सदस्यी टीम का गठन किया था। इस टीम ने अपने कुल 77 पृष्ठों के आदेश में बहुमत के आधार पर यह निर्णय लिया कि एकनाथ शिंदे गुट यह साबित करने में सफ़ल रहा कि एकनाथ शिंदे ही पार्टी के नाम और सिंबल के हक़दार हैं। क्योंकि पार्टी से बग़ावत कर अलग हुए एकनाथ शिंदे के पास महाराष्ट्र के कुल 67 विधायकों में से 40 विधायकों व MLCs का समर्थन प्राप्त है। (Shiv Sena Party Ownership Matter)
इसके अलावा संसद के दोनों सदनों में भी राज्य के 22 सांसदों में से 13 सांसदों का भी समर्थन एकनाथ शिंदे को प्राप्त है। इस मामले पर चुनाव आयोग ने कहा कि एकनाथ शिंदे गुट के 40 विधायकों को वर्ष-2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना 76% वोट मिले थे, जबकि ठाकरे गुट के विधायकों को 23.5% वोट प्राप्त हुआ था। (Shiv Sena Party Ownership Matter)
वहीं चुनाव आयोग ने शिवसेना के पार्टी के संविधान को भी आलोकतान्त्रिक क़रार देते हुए निर्णय लिया कि पार्टी संविधान के परीक्षण पर विश्वास नहीं किया जा सकता। क्यूँकि पार्टी (शिवसेना) द्वारा वर्ष- 2018 में पार्टी के संशोधित संविधान की प्रति जमा नहीं करायी थी। (Shiv Sena Party Ownership Matter)
यह भी पढ़ें- कराँची पुलिस मुख्यालय में आतंकी हमला, 5 आतंकियों सहित 9 की मौत और एक दर्ज़न लोग घायल