Shivluch Volcano Erupted In Russia: रूस में फ़टा सबसे बड़ा शिवलुच ज्वालामुखी,10 किलोमीटर ऊँचाई तक फ़ैला राख़ का ढेर, 70 किलोमीटर दूर तक हाईअलर्ट
Shivluch Volcano Erupted In Russia: रूस में फ़टा सबसे बड़ा शिवलुच ज्वालामुखी,10 किलोमीटर ऊँचाई तक फ़ैला राख़ का ढेर, 70 किलोमीटर दूर तक हाईअलर्ट
Russia Shiveluch Volcano Erupts: रूस में शिवलुच ज्वालामुखी फटने से पूरे आसमान में राख का ढेर ही ढेर दिखायी दे रहा है। क्षेत्रीय अधिकारियों ने राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों को ख़तरे की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि राख में कभी भी 15 किलोमीटर की ऊँचाई तक का विस्फोट हो सकता है।
इस सम्बंध में कामचटका ज्वालामुखी विस्फोट प्रतिक्रिया दल (KVERT) ने बताया कि शिवलुच ज्वालामुखी के फटने से राख का ढेर 10 किलोमीटर तक ऊँचा हो गया है, जिससे हवाई यातायात के लिये भी एक बड़ा ख़तरा पैदा हो गया है। स्थानीय अधिकारियों ने अलर्ट किया है कि एक विशाल राख का बादल ज्वालामुखी के पश्चिम की तरफ़ बढ़ रहा है। (Shivluch Volcano Erupted In Russia)
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार क्षेत्र के सभी स्कूल और कॉलेज बन्द कर दिये गये है, और ज्वालामुखी विस्फोट के निकटवर्ती गाँवों के रहने वाले लोगों को घरों के ही अन्दर रहने के लिये कहा गया है। (Shivluch Volcano Erupted In Russia)
क्योंकि जवालामुखी विस्फोट के बाद राख के बादल क्लाईची व कोजीरेवा तक फ़ैल गया है। रायटर्स के अनुसार इन दोनों गाँव के बीच की दूरी 70 किलोमीटर से भी कहीं अधिक हैं। इन जगहों के लोगों को घरों से बाहर निकलने व ग़ैर ज़रूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी गयी है। (Shivluch Volcano Erupted In Russia)
आपको बता दें कि यह शिवलुच ज्वालामुखी रूस के सबसे बड़े व सबसे एक्टिव ज्वालामुखियों में से एक है। एक रिपोर्ट अनुसार यहाँ पिछले 10 हज़ार वर्षों में लगभग 60 जवालामुखी विस्फोट हो चुके हैं। शिवलुच ज्वालामुखी में पिछला बड़ा विस्फोट वर्ष-2007 में हुआ था।
यह भी पढ़ें- बिहार शरीफ़ हिंसा का मास्टर माइंड गिरफ़्तार, जानिये कैसे व्हाट्सएप से बजरंग दल के कुन्दन ने फ़ैलायी हिंसा?