Shivsena On Gyanvapi Matter: ज्ञानवापी विवाद पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा भगवान शिव तो कैलाश पर हैं जहाँ चीन ने क़ब्ज़ा कर लिया है
Shivsena On Gyanvapi Matter: ज्ञानवापी विवाद पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा भगवान शिव तो कैलाश पर हैं जहाँ चीन ने क़ब्ज़ा कर लिया है
मुम्बई: Shivsena On Gyanvapi Matter-
ज्ञानवापी मस्जिद-मन्दिर का विवाद पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय लेख में केंद्र सरकार और बीजेपी पर ख़ूब हमला किया है। ‘सामना’ में शिवसेना ने ज्ञानव्यापी मामले को बीजेपी के लोकसभा चुनाव-2024 चुनाव की तैयारियों से जोड़ा है। शिवसेना ने ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा कि “मोदी सरकार आजकल मस्जिदों में शिवलिंग ढूंढ़ रही है, और इन दिनों मोदी सरकार का पूरा फोकस स्थानों के नाम बदलने पर भी है।”
शिवसेना का कहना है कि “पहले (मस्जिद) लाउस्पीकर फिर हनुमान चालीसा और अब मस्जिदें और मन्दिर ही बीजेपी का मुख्य एजेंडा व विकास मॉडन बन चुका है।”
• लोगों को उकसाते रहने का काम तेजी से चल रहा है।
शिवसेना ने मुखपत्र ‘सामना’ ने अपने संपादकीय में लिखा
• कैलाश पर्वत पर भगवान शिव विराजित हैं, जहां है चीन का है क़ब्ज़ा
सामना में आगे लिखा..
• यें मुद्दे भी काशी-मथुरा जितना ही गम्भीर हैं
संपादकीय में लिखा गया