Sidhi Road Accident: अमित शाह की रैली से लौट रहे लोगों को ले जा रही 3 बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, 8 की मौत और 50 घायल

Sidhi Road Accident: अमित शाह की रैली से लौट रहे लोगों को ले जा रही 3 बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, 8 की मौत और 50 घायल

 

Sidhi Road Accident, Highlights: अमित शाह की रैली से लौट रहे लोगों को ले जा रही तीन बसें खड़ी थीं, पीछे से टायर फटने के बाद एक ट्रक ने अनियंत्रित होते हुए टक्कर मार दी। 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत होने औ लगभग 4 दर्ज़न लोग घायल बताये जा रहे हैं। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दुर्घटना में मरने वालों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की है।

भोपाल (मध्यप्रदेश): मध्यप्रदेश में रीवा और सतना जनपदों की सरहद के पास शुक्रवार को एक तेज़ गति में चल रहे ट्रक ने अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी 3 बसों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गयी, जबकि लगभग 4 दर्ज़न लोग घायल हो गये। यें बसें गृहमंत्री अमित शाह की एक रैली से लौट रहे लोगों को लेकर जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यह दुर्घटना ट्रक के टायर फ़टने के कारण हुई। (Sidhi Road Accident)

इस हादसे पर संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हादसे में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारों को जहाँ 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, वहीं हादसे में गम्भीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है। साथ ही मृतकों के परिजनों को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी भी देने की घोषणा की। (Sidhi Road Accident)

वहीं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस दुर्घटना पर खेद व्यक्त करते हुए ट्वीट किया- “सीधी में हुआ सड़क हादसा अत्यन्त ही दुःखद है, मैं इस हादसे में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें।” उन्होंने कहा कि “प्रशासन द्वारा घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है, और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।” (Sidhi Road Accident)

मीडिया रिपोर्ट्स में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि “इस हादसे में हताहत हुए लोग सतना शहर में आयोजित केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ‘कोल महाकुंभ’ सभा में भाग लेने के बाद बसों के द्वारा वापिस लौट रहे थे। घटना के संबंध में रीवा के एस.पी मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि “एक स्थान पर 3 बसें खड़ी थी, कि इसी दौरान पीछे से एक ट्रक आया जो कि टायर फ़टने के बाद अनियंत्रित हो गया था, उसने बसों को टक्कर मार दी। (Sidhi Road Accident)

मीडिया रिपोर्ट्स में एक अधिकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि इस हादसे में 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि लगभग 50 लोग घायल हो गये। घायलों में एक दर्ज़न से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। फ़िलहाल इस हादसे की जाँच की जा रही है। (Sidhi Road Accident)
यह भी पढ़ें- क़ैदी के पेट से बिना ऑपरेशन के ही डॉक्टरों ने निकाला मोबाइल फ़ोन, जेल में छापेमारी के डर से क़ैदी ने निगल लिया था फ़ोनGopalganj Jail Prisoner New

You may also like...