Sikar Children’s Home Case: सीकर बालगृह से 2 बाल अपराधी ‘गिरफ़्तार’ फ़िल्म के स्टाइल में थाली बजाकर और गाना गाने के शोर में दीवार तोड़कर हुए फ़रार

Sikar Children’s Home Case: सीकर बालगृह से 2 बाल अपराधी ‘गिरफ़्तार’ फ़िल्म के स्टाइल में थाली बजाकर और गाना गाने के शोर में दीवार तोड़कर हुए फ़रार

 

सीकर, राजस्थान: Sikar Children’s Home Case- राजस्थान के सीकर में एक बाल संप्रेषण गृह से 2 बाल अपचारियों के फ़रार होने की ख़बर है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है। हालांकि एक बाल अपचारी (बाल अपराधी) को पकड़ लिया है, जबकि दूसरे बालक की तलाश जारी है।Sikar Children's Home Case

जानकारी के अनुसार सीकर के पालवास रोड पर बने सम्प्रेषण गृह में एक कमरे में 6 बाल अपचारी थे। शुक्रवार की देर रात इन 6 बच्चों ने पहले दीपावली के बहाने थालियां बजाते हुए गाने गाये, जब बालगृह के गार्ड ने उन्हें रोकना चाहा तो बाल अपचारियों ने दिवाली का हवाला देते हुए गाना गाने की बात कही। गार्ड भी बच्चों के झांसे में आ गया। (Sikar Children’s Home Case)

लेकिन जब बालगृह के गार्ड को कमरे में 2 बाल अपचारी कम मिले तो गार्ड ने अन्य चारों बच्चों से पूछताछ की। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे वह सो गये। लेकिन गार्ड ने जब जाँच की यो कमरे की दीवार टूटी हुई मिली और बाल अपचारियों ने दीवार तोड़ने के लिये लोहे का एक सरिया अलमारी में रखा हुआ था। (Sikar Children’s Home Case)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार बाल संप्रेषण गृह से निकलने के बाद दोनों बाल अपचारी पालवास रोड की ओर गये, जहाँ पर उन्होंने किसी DJ वाले से मोबाइल फ़ोन माँगा और फ़िर DJ वाले से ही 500 रुपये माँगे। जब बच्चों पर शक हुआ तो, उन्होंने एक बच्चे को पकड़ लिया, जबकि दूसरा मौका पाकर भाग निकला, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें- यूपी के महोबा में आवारा पशुओं द्वारा फ़सल बर्बाद होने से आहत किसान ने की आत्महत्या, किसान हुए परेशान, खेतों में तारबाड़ करने पर भी सरकार ने लगाई पाबन्दीMahoba Farmer Suicide

You may also like...