Sikar Road Accident 12 People Died: राजस्थान के सीकर में एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत, इस हादसे में 8 सदस्यों का तो पूरा परिवार ही ख़त्म, 4 वर्षीय मासूम ने दी 8 अर्थियों को मुखाग्नि
नई दिल्ली: Sikar Road Accident 12 People Died- राजस्थान के जयपुर में एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गयी, हादसे में मारे गये सभी 12 लोग दो सगे भाइयों का परिवार के थे। जिसमें 8 लोगों का तो पूरा परिवार ही ख़त्म हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यें सभी लोग नये साल के अवसर पर अपने नये वाहन से जयपुर स्थित कुलदेवी को शीश नवा परिवार में शान्ति, सुख-समृद्धि और लम्बी उम्र की कामनायें कर घर लौट रहे थे। लेकिन घर पहुँचने से पहले ही बीच रास्ते मे भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गये। हादसे में मारे गये 12 लोगों में से 9 लोग एक गाँव के थे। (Sikar Road Accident 12 People Died)
एक ही गाँव के दो सगे भाइयों के 8 लोगों की मौत होने से गाँव में मातम का माहौल बरपा हुआ है। एक ही गाँव में 8 लोगों की अर्थियां उठता देखा पूरे गाँव के लोगों के आँखे नम हैं। वहीं मृतकों के परिवारों में चीख-पुकार का दृश्य देख हर कोई बिलखता हुआ दिखाई दिया। क्योंकि एक ही परिवार की 8 अर्थियों को एक 4 वर्षीय मासूम ने मुखाग्नि दी। (Sikar Road Accident 12 People Died)
प्राप्त जानकारी के अनुसार नये साल के अवसर पर जयपुर के रहने वाले कैलाशचन्द व सुवालाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक नये लिये वाहन में भरकर जयपुर स्थित कुलदेवी जीण माता के दर्शन करने गये थे। जब यें सभी लोग अपने नये 4 व्हीलर वाहन से घर लौट रहे थे तो सीकर में खण्डेला पलसाना रोड पर इनका वाहन ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और इसके बाद ट्रक में जा घुसा। (Sikar Road Accident 12 People Died)
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा इतना ज़बरदस्त था कि कैलाशचन्द के 2 बेटे विजय व अजय, पुत्री रेखा, पुत्र विजय की पत्नी राधा सहित भाई सुवालाल की दोनों पुत्र वधुएँ पूनम व अनुराधा, 1 पोता आरव व 1 पोती निक्कू के साथ उनके एक पड़ोसी अरविन्द की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। (Sikar Road Accident 12 People Died)
यह भी पढ़ें- मेरठ में ठंड से बचने के लिये परिवार ने सुलगाया कोयला, दम घुटने से पति, पत्नी और 4 वर्षीय बेटी की मौत