Sikar Road Accident: राजस्थान के सीकर में एक भीषण सड़क दुर्घटना में हरियाणा के फ़तेहाबाद निवासी 5 लोगों की मौत
सीकर: Sikar Road Accident- राजस्थान के सीकर जनपद में हिसार-अम्बाला हाइ-वें पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी है। हादसे में मारे गए सभी पांचों लोग हरियाणा के फ़तेहाबाद के रहने वाले थे। फ़िलहाल सभी शवों को फ़तेहपुर हस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार हरियाणा के फ़तेहाबाद निवासी 5 युवक अपनी कार द्वारा सालासर बालाजी के दर्शन करने गये थे। लेकिन देर रात बीच रास्ते में ही इनकी कार की एक ट्रोले से टक्कर हो गयी। हाइ-वे के आस-पास के लोगों ने तुरन्त घटनास्थल पर जाकर हादसे के शिकार हुए युवकों को कार से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। (Sikar Road Accident)
हादसे के शिकार हुए मृतकों की पहचान अजय कुमार पुत्र जयसिंह जाट निवासी बाडरी पालसर ज़िला फ़तेहबाद (हरियाणा), सन्दीप पुत्र शमशेर सिंह भुतनकला, सन्दीप पुत्र प्रताप सिंह भुतनकला ज़िला फ़तेहबाद (हरियाणा), अमित पुत्र इश्ववर सिंह निवासी भुतनकलां फ़तेहबाद (हरियाणा) और मोहनलाल पुत्र राधेयश्याम निवासी भुतनकलां ज़िला फ़तेहबाद (हरियाणा) के रूप में हुई है। (Sikar Road Accident)
यह भी पढ़ें- अमेरिका में हुई गोलीबारी की 2 घटनाओं में 9 लोगों की मौत, कैलिफोर्नियो में 7 और आयोवा में हुई 2 लोगों की मौत