Singer Shubh India Tour: कैनेडियन सिंगर शुभ के इण्डिया टूर के स्पांसर ‘Boat’ ने ख़त्म किया समझौता, अपने देश का समर्थन करने पर लिया निर्णय

Singer Shubh India Tour: कैनेडियन सिंगर शुभ के इण्डिया टूर के स्पांसर ‘Boat’ ने ख़त्म किया समझौता, अपने देश का समर्थन करने पर लिया निर्णय

 

Singer Shubh India Tour: कनाडाई सिंगर शुभनीत सिंह शुभ के इंडिया टूर को स्पांसर कर रही इलेक्ट्रानिक कंपनी ‘Boat’ ने एग्रीमेंट तोड़ दिया है। भारतीय इलेक्ट्रानिक ब्राण्ड का यह निर्णय भारत-कनाडा के बीच बढ़े राजनयिक तनाव के बाद आया है।Singer Shubh India Tour

दरअसल कैनेडियन सिंगर शुभनीत सिंह ‘शुभ’ का यह निर्णय कनाडा के धार्मिक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा और भारत के बीच उपजे विवाद के बाद आया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले कैनेडियन सिंगर शुभनीत सिंह ‘शुभ’ सोशल मीडिया पर भारत का विकृत नक्शा भी शेयर कर चुके हैं। (Singer Shubh India Tour)

जस्टिन ट्रुडो ने कनैडियन नागरिक व सिख नेता हरप्रीत सिंह निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने का आरोप मढ़ा है। अब इस मामले में दोनों देशों के बीच तल्खियां बढ़ती जा रही है। दोनों देशों ने एक दूसरे के राजनयिकों को बर्ख़ास्त कर दिया है। (Singer Shubh India Tour)

अब दोनों देशों की जनता के बीच अपने अपने देशों के समर्थन में खड़े होने का दौर जारी है। इसी बीच कैनेडियन सिंगर शुभनीत सिंह ‘शुभ’ का अपने देश कनाडा के समर्थन में मुम्बई में होने वाला अपना शो कैंसल करने की बात सामने आयी है। (Singer Shubh India Tour)

विदित हो कि कनाडा ने भी भारत पर कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्टेट के सिख धार्मिक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है। ट्रुडो के इस आरोप के बाद भारत सहित दुनिया के कई देशों में पीएम ट्रुडो के इस आरोप पर बहस छिड़ गयी है। (Singer Shubh India Tour)
ये भी पढ़ें- पंजाब के मुक्तसर में तेज़ रफ़्तार बस नहर में गिरी, 8 यात्रियों की मौत और 45 यात्रियों को बचाया गया

Author: Farhad Pundir(Farmat)