IMG 20220103 152424

लखीमपुर खीरी काण्ड: SIT ने की 5000 पन्नों की चार्जशीट दाख़िल– SIT filed 5000 pages chargesheet in Lakhimpur Kheri case

लखीमपुर:
लखीमपुर खीरी काण्ड मामले में SIT ने लगभग 5 हज़ार पन्नों की चार्जशीट दाख़िल की है। दाख़िल चार्जशीट में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ़ टेनी के एक और अन्य क़रीबी वीरेंद्र शुक्ला को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। इस मामले में अब राज्य मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा सहित कुल 16 आरोपी हो गए हैं। [SIT filed 5000 pages chargesheet in Lakhimpur Kheri case]

बता दें कि विगत वर्ष 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में कृषि क़ानूनों के विरोध प्रदर्शन करके लौट रहे 4 किसानों को एक SUV कार द्वारा कुचले जाने के बाद मौत हो गई थी। जबकि इस घटना के बाद भड़की हिन्सा में 4 अन्य लोगों व एक स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप की भी मौत हुई थी। इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अगले रोज़ ही राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा व 12 अन्य लोगों को हत्या के आरोपियों के रूप में नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई थी। लेकिन इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद आशीष मिश्रा की गिरफ़्तारी हुई थी। [SIT filed 5000 pages chargesheet in Lakhimpur Kheri case]

वहीं इस प्रकरण की जाँच कर रही SIT ने बीते माह स्थानीय अदालत को बताया कि “यह कोई लापरवाही से हुई मौतो का मामला नहीं बल्कि किसानों व पत्रकार की हत्या एक सुनियोजित साजिश थी।” साथ ही इसमें माँग की गई थी कि आशीष मिश्रा व अन्य के विरुद्ध रैश ड्राइविंग के आरोपों को संशोधित कर हत्या के प्रयास व जान बूझकर चोट पहुँचाने का आरोप जुड़ना चाहिए।” [SIT filed 5000 pages chargesheet in Lakhimpur Kheri case]

यह भी पढ़ें- अब फ़ेसबुक अपने सभी व को वीडियो कंटेंट्स डालने पर देगा पैसाNow Facebook users will be able to earn