Sitapur BJP Leader Viral Video: ‘भाजपा नेता हूँ, ज़िन्दगी बर्बाद कर दूँगा..’ नेता जी को मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस के आगे से कार हटाने को क्या कहा तो दिखाने लगे सत्ता की हनक
Sitapur BJP Leader Viral Video: ‘भाजपा नेता हूँ, ज़िन्दगी बर्बाद कर दूँगा..’ नेता जी को मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस के आगे से कार हटाने को क्या कहा तो दिखाने लगे सत्ता की हनक
सीतापुर: Sitapur BJP Leader Viral Video- कुछ नेता लोग सत्ता के नशे में इतना चूर हो जाते हैं, कि वे ज़रा-ज़रा सी बातों पर सत्ता का रौब झाड़ने लगते हैं। क्योंकि यें लोग थोड़ी सी भी नापसन्द बात को अपनी बड़ी बेइज़्ज़ती महसूस करते हुए आगबबूला हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद से जहाँ 3 दिन पूर्व एक ऐसे ही सत्तारूढ़ पार्टी के नेता ने हॉस्पिटल में मरीज के परिजन के साथ कुछ ऐसा ही सत्ता का रौब दिखाते हुए गाली गलौच की जिसकी वीडियो ख़ूब वायरल हो रही है।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक भाजपा नेता को उनकी गाड़ी अस्पताल के गेट के आगे से हटाने को कहा गया तो वह भड़क उठे। इस दौरान उन्होंने गाली गलौच करते हुए युवक को सीधी धमकी दे दी कि “भाजपा नेता हूँ.. ज़िन्दगी बर्बाद कर दूँगा।”
यह मामला सीतापुर के सिविल हॉस्पिटल का बताया जा रहा है। जहाँ विगत 1 अप्रैल को बीजेपी नेता उमेश मिश्रा को मरीज को एम्बुलेंस में ले जा रहे एक एक युवक ने नेता जी को अस्पताल के गेट के सामने से कार हटाने की बात कह दी थी। लेकिन बीजेपी नेता ने अपनी कार हटाने की बजाये सत्ता का रौब दिखाते हुए हँगामा खड़ा कर दिया। (Sitapur BJP Leader Viral Video)
बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल में एडवोकेट सुरेश चन्द्र राठौर नाम के एक मरीज को हार्ट अटैक के चलते भर्ती कराया गया था। लेकिन उपचार के दौरान उनकी हालत और बिगड़ने के चलते उन्हें लखनऊ के लिये रेफ़र किया गया था, परिजन जब मरीज एडवोकेट को एम्बुलेंस में डालकर ले जाने लगे तो हॉस्पिटल के गेट पर नेता जी की कार इस प्रकार खड़ी थी कि एम्बुलेंस गेट से नहीं निकल पा रही थी। (Sitapur BJP Leader Viral Video)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जैसे ही मरीज एडवोकेट के एक परिजन ने बीजेपी नेता उमेश मिश्रा को हॉस्पिटल के गेट से गाड़ी हटाने के लिये कहा गया तो वह इतने भड़क गये कि सत्ता के नशे में पूरी गाली-गलौच करते हुए कहने लगे “भाजपा नेता हूँ..ज़िन्दगी बर्बाद कर दूँगा।” भाजपा नेता ने आगे कहा कि ” मैं मिश्रिख ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पाण्डेय का भाई हूँ, तुम पर इतने मुक़दमे करा दूँगा कि सीतापुर में रहने नहीं दूँगा।” (Sitapur BJP Leader Viral Video)
In UP's Sitapur, man identified as Umesh Mishra threatens of dire consequences and hurls abuses at family members of a patient who died after Mishra's unattended car blocked the ambulance. Mishra identified himself as brother of a local BJP block pramukh Ram Kinker Pandey. pic.twitter.com/1UleT5tPyE
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) April 4, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने बीजेपी नेता उमेश मिश्रा के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए गिरफ़्तार कर लिया है। जबकि मिश्रिख से ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पाण्डेय ने इस मामले पर कहा कि “वे उमेश मिश्रा नाम के किसी भी व्यक्ति को नहीं जानते है।” (Sitapur BJP Leader Viral Video)
यह भी पढ़ें- येरुशलम की अल-अक्सा-मस्जिद में इज़राइली पुलिस द्वारा मस्जिद में इबादत कर रहे फ़िलिस्तीनी लोगों पर फ़ायरिंग से मची भगदड़