देश के इस शहर में वैक्सीन लगवाने पर मिलेगा स्मार्ट फ़ोन,लकी ड्रॉ से चुना जाएगा विजेता- Smartphones in the Vaccination Lucky Draw
राजकोट (गुजरात):
कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के बढ़ते ख़तरे के बीच कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के मक़सद से इन दिनों पूरे देश में वैक्सीनेशन पर बल दिया जा रहा है। इसी बीच गुजरात राज्य के राजकोट नगर निगम ने वैक्सीनेशन बढ़ाने के अभियान में तेज़ी लाने के लिए एक लकी ड्रॉ योजना की शुरुआत की है जिसमें दूसरी डोज़ लगवाने वाले लकी विजेता को 50,000 रुपए का स्मार्ट फ़ोन देने की घोषण की गई है, लेकिन इसके लिए एक शर्त यह रखी गयी है कि दूसरी डोज़ 4 दिसम्बर से 10 दिसम्बर के बीच ही लगवाना होगा।
(Smartphones in the Vaccination Lucky Draw) आपको बता दें कि यह स्पेशल वैक्सीनेशन ड्राइव 4 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक चलाया जा रहा है। राजकोट नगरायुक्त अमित अरोड़ा के अनुसार 50,0000 रुपये का स्मार्ट फ़ोन विजेता लकी ड्रॉ के माध्यम से चुना जाएगा। इसके अलावा नगर निगम ने स्पेशल वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान सब से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने वाले स्वास्थ्य केन्द्र को रुपये 21,000 का इनाम देने की भी घोषणा की गयी है।
(Smartphones in the Vaccination Lucky Draw)- बात दें कि इस से पूर्व गुजरात के ही अहमदाबाद शहर में भी 1 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक एक ऐसी ही लकी ड्रॉ योजना का ऐलान किया गया है जिस में विजेता को 60,000 रुपए का स्मार्ट फ़ोन मिलेगा जो निर्धारित अवधि के बीच कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाएंगे।