Smriti Irani Statement About Adani: अडानी के समर्थन आयी स्मृति ईरानी, कहा अडानी से पहले तो अशोक गहलोत की जाँच होनी चाहिये

Smriti Irani Statement About Adani: अडानी के समर्थन आयी स्मृति ईरानी, कहा अडानी से पहले तो अशोक गहलोत की जाँच होनी चाहिये

 

नई दिल्ली: (7 फरवरी-2023) Smriti Irani Statement About Adani- आजकल देश के दिग्गज कारोबारी अडानी को लेकर जहाँ ख़बरों का बाज़ार गर्म चल रहा है तो वहीं राजनीतिक गलियारों में भी अडानी को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है। केन्द्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी ने अडानी ग्रुप के संदर्भ में राहुल गाँधी द्वारा दिये गये बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि “अडानी पर जाँच करने से पहले तो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ही जाँच होनी चाहिये।”Smriti Irani Statement About Adani

अडानी ग्रुप के मुद्दे को लेकर सड़क से लेकर संसद तक खूब हंगामा मचा हुआ है, विपक्षी पार्टी काँग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा आजकल प्रधानमंत्री मोदी व अडानी का जमकर विरोध किया जा रहा है। काँग्रेस अडानी ग्रुप के विरुद्ध जाँच कराने की माँग पर अड़ी हुई है। इसी बीच केन्द्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के आरोपों और जाँच की माँग पर पर पलटवार करते हुए उल्टा अशोक गहलोत की ही जाँच की बात कह दी है। (Smriti Irani Statement About Adani)

बता दें कि Aajtak न्यूज़ चैनल पर हुई एक चर्चा के दौरान केन्द्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी ने कहा कि “दम है तो (राजस्थान सीएम) अशोक गहलोत साहब पर काँग्रेस कार्यवाही करे।” स्मृति ईरानी ने कहा कि “अडानी के साथ 60 हज़ार करोड़ रुपये का समझौता तो राजस्थान सरकार ने भी किया है।” उन्होंने कहा कि UPA के शासनकाल में 72 हज़ार करोड़ रुपये का लोन दिया गया था, और अब यें (काँग्रेसी) विश्व की दूसरी एजेंसियों के सामने ये कह रहे हैं कि इनको RBI, LIC, SBI पर भरोसा नहीं है।” (Smriti Irani Statement About Adani)
(Desh Duniya Today)

You may also like...