Snow Storm Havoc In America: अमेरिका में बर्फीले तूफ़ान से 60 लोगों की मौत, गाड़ियों में मिलीं बर्फ़ से जमी कई लाशें, हालात की देखते हुए उड़ानें रद्द, ड्राइविंग बैन लागू
Snow Storm Havoc In America: इस समय साउथ अमेरिका में बर्फ़ के तूफ़ान की चपेट में हैं। जिसके चलते यहाँ जन, जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है। बताया जा रहा है कि साउथ अमेरिका में यह बर्फ़ीला तूफ़ान आर्कटिक डीप फ्रीज़ कारण आया है। इस बर्फ़ीले तूफ़ान के चलते साउथ अमेरिका में अब तक 60 से अधिक लोगों की मौत होने की ख़बर है।
इस बर्फ़ीले तूफ़ान ने साउथ अमेरिका में इस क़दर क़हर बरपाया हुआ है कि हर तरफ़ बर्फ़ की मोटी-मोटी चादरों ने जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है। जिस कारण लोग अपने घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं। बाहर बर्फ़ से ढकी गाड़ियों में बर्फ़ से लोगों के शव मिल रहे हैं। (Snow Storm Havoc In America)
इस तूफ़ान की विभीषिका के चलते जहाँ साउथ अमेरिका में बीते सोमवार को 3,800 से अधिक उड़ानें रद्द हुई हैं, तो वहीं रेलगाड़ी, बस जैसे स्थलीय परिवहन भी रुका हुआ है। इसके अलावा यहाँ बफेलो समेत उन इलाकों में ड्राइविंग भी बैन हो गयी है। कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, इनमें अमेरिका के टेनेसी के एक झरने की तस्वीर है जो कि इस बर्फ़ीले अटैक में लगभग 90% तक जम चुका है। (Snow Storm Havoc In America)
साउथ अमेरिका में हो रही भयंकर बर्फ़बारी के चलते यहाँ 7 लाख घरों की बिजली आपूर्ति ठप्प पड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस बर्फ़बारी और ठंड से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका के न्यूयॉर्क का बफेलो क्षेत्र है। यहाँ 43 इंच बर्फ़बारी रेकॉर्ड की गयी है। न तो लोगों घरों से बाहर निकल पा रहे हैं और बिजली के पॉवर स्टेशनों पर जमी मोटी परत के चलते बिजली आपूर्ति में समस्या हो रही है। (Snow Storm Havoc In America)
यह भी पढ़ें- आगरा में बैंक से 1 करोड़ 37 लाख रुपये लेकर भागा एक प्राइवेट कम्पनी का कर्मचारी, बैंक में रक़म जमा कराते हुए बिगड़ी कर्मचारी की नियत