Sofa Flying In Turkish Storm: तुर्की में तूफ़ान ने मचायी तबाही, आसमान में पतंग की तरह दूर तक उड़ता दिखा सोफ़ा, यक़ीन नहीं होता तो देखिये वायरल Video
Sofa Flying In Turkish Storm Viral Video: तुर्की में तूफ़ान ने मचायी तबाही, आसमान में पतंग की तरह दूर तक उड़ता दिखा सोफ़ा, यक़ीन नहीं होता तो देखिये वायरल Video
अंकारा: Sofa Flying In Turkish Storm: एक चौकाने वाली ख़बर तुर्की से, जहाँ देश की राजधानी अंकारा में कल आये एक ज़बरदस्त तूफ़ान में एक सोफ़ा आसमान में इतना उड़ता दिखायी दे रहा है कि एक बार को तो आँखों पर विश्वास ही नहीं होता। यह वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह वीडियो गुरु ऑफ नथिंग के नाम के एक ट्विटर पेज दसे शेयर किया गया। इस छोटी सी वायरल वीडियो में शुरुआत में एक वस्तु बहुत ऊपर आसमान में उड़ती नज़र आ रही है, जब इस वस्तु को कैमरे में ज़ूम किया जाता है तो पता चलता है कि यह वस्तु वास्तव में एक सोफ़ा है, जो कि काफ़ी दूर तक उड़कर एक बिल्डिंग से टकरा जाता है। (Sofa Flying In Turkish Storm)
वीडियो देखकर एक सोशल यूज़र ने लिखा कि “कल्पना कीजिये कि आप अपनी खिड़की से बाहर देखते हैं, और एक सोफ़ा आपकी तरफ़ उड़ता हुआ आ रहा है?”
दूसरा सोशल यूज़र लिखता है कि “ओनली इन तुर्कीये.. हाहाहा….”एक और यूज़र ने वीडियो पर चुटकी लेते हुए लिखा कि “मैं इस सोफ़े पर बैठना पसन्द करूँगा और मैं कभी लैंड नहीं चाहूँगा।” (Sofa Flying In Turkish Storm)
Multiple sofas flying during storm in Ankara, Turkey. pic.twitter.com/gWpzUuwDM8
— Guru of Nothing (@GuruOfNothing69) May 17, 2023
आपको बता दें कि बुधवार को तुर्की की राजधानी अंकारा में एक ज़बरदस्त तूफ़ान आया था, जिसने अंकारा शहर में बहुत बड़ी तबाही मचायी। “तुर्की के मौसम विज्ञान से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, मौसम विभाग ने अंकारा में पहले ही हवा की गति 78 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने का अलर्ट जारी किया था।
यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब- व्यक्ति ने मुर्ग़ी को हरे रंग से रंगकर तोता बताते हुए बेच दिया OLX पर, अब यूज़र्स प्रतिक्रिया देते हुए ले रहे हैं ख़ूब मज़े