Posted inAjab-Gazab

Solapur Youth March On Sex Ratio: अजब-ग़ज़ब: विवाह की उम्र पर पहुँचे युवकों ने निकाला शादी कराने के लिये मार्च, युवाओं ने कहा ‘सरकार करे जल्द हमारे लिये दुल्हनों का इंतज़ाम

Solapur Youth March On Sex Ratio: अजब-ग़ज़ब: विवाह की उम्र पर पहुँचे युवकों ने निकाला शादी कराने के लिये मार्च, युवाओं ने कहा ‘सरकार करे जल्द हमारे लिये दुल्हनों का इंतज़ाम

 

सोलापुर (महाराष्ट्र): Solapur Youth March On Sex Ratio- एक बड़ी ही अजीबोग़रीब सी ख़बर महाराष्ट्र के सोलापुर से जहाँ राज्य में महिला-पुरुष लिंगानुपात विषमता का मुद्दा उठाते हुए विवाह की उम्र पर पहुँचे युवाओं ने अपनी शादी के लिये सरकार से दुल्हनों का इंतज़ाम करने की माँग करते हुए मार्च निकाला।Solapur Youth March On Sex Ratio

सोलापुर के एक सामाजिक संगठन ने कल यानि बुधवार को ‘नवरदेव मोर्चा’ शीर्षक से एक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए सोलापुर शहर में युवाओं ने मार्च निकाला और सोलापुर ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर ज़िलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में युवाओं ने महाराष्ट्र राज्य में लैंगिक अनुपात में सुधार हेतु प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PCPNDT) अधिनियम को कड़ाई से लागू करने की माँग की है। (Solapur Youth March On Sex Ratio)

ज़िलाधिकारी को प्रेषित किये इस ज्ञापन में युवाओं ने यह भी लिखा कि “राज्य सरकार मार्च में प्रतिभाग करने वाले सभी विवाह योग्य युवाओं के लिये सरकार जल्द दुल्हनों का इंतजाम करे।” इस अवसर पर कई युवा दूल्हे बन सिर पर सेहरा बाँधकर और घोड़ी पर सवार होकर मय बैंड-बाजे के साथ सोलापुर ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुँचे थे, और अपने ज्ञापन में अपने लिये दुल्हन की माँग की। (Solapur Youth March On Sex Ratio)

इस ‘नवरदेव मोर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन करने वाले ‘ज्योति क्रान्ति परिषद’ के संस्थापक रमेश बारस्कर का कहना है कि “अब चाहे लोग इस मोर्चे का भले ही मज़ाक उड़ा रहे हों, लेकिन है यह एक अति गम्भीर मुद्दा.. क्योंकि सच्चाई यह है कि राज्य में लैगिंक अनुपात विषमता के चलते ही शादी की उम्र पर पहुँचे अधिकतर विवाह योग्य युवाओं को अपने लिये दुल्हने नहीं मिल रही है।” (Solapur Youth March On Sex Ratio)Solapur Youth March On Sex Ratio

रमेश बारस्कर ने दावा किया कि “महाराष्ट्र राज्य में लिंग अनुपात में काफ़ी विषमता आ चुकी है। यहाँ 1000 लड़कों पर कुल 889 लड़कियां हैं, और इसका विषमता का कारण राज्य में कन्या भ्रूण हत्या है। और इस लिंगानुपात विषमता के लिये सिर्फ़ राज्य सरकार ही ज़िम्मेदार है।” (Solapur Youth March On Sex Ratio)

यह भी पढ़ें- गुजरात में हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर से बरामद हुए 2 शव, अलमारी से बेटी और बेड के नीचे मिली मां की लाश2 Dead Bodies Found In Ahmadabad Hospital