Somalia 20 Terrorists Killed: सोमालिया में सेना के एक ऑपरेशन के दौरान अल-शबाब के 20 आतंकी मारे गये, दक्षिणी सोमालिया के शबेले क्षेत्र की घटना
मोगादिशु: Somalia 20 Terrorists Killed- सोमालिया की सेना व अन्तर्राष्ट्रीय सहयोगियों द्वारा दक्षिणी सोमालिया के शबेले क्षेत्र में एक ऑपरेशन के दौरान अल-शबाब के 20 आतंकवादियों को मारे जाने की ख़बर है। आईएएनएस के अनुसार इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार सूचना संस्कृति व पर्यटन मन्त्री अब्दिरहमान यूसुफ़-अल-अदाला ने शनिवार को बताया कि सोमालिया की सेना व संयुक्त बलों ने ऑपरेशन के दौरान 20 आतंकवादियों को उनके ही ठिकाने पर मार दिया गया है। (Somalia 20 Terrorists Killed)
सूचना संस्कृति व पर्यटन मन्त्री अब्दिरहमान यूसुफ़-अल-अदाला ने कहा कि “मध्य सोमालिया में आतंकवादियों के विरुद्ध सैन्य अभियान तेज़ कर दिया गया है। –आईएएनएस
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़: युवक ने लगाया नर्सिंग होम पर पथरी के ऑपरेशन के बहाने किडनी निकालने का आरोप,नर्सिंग होम का दावा किडनी है पहले से सिकुड़ी हुई