Somalia Bomb Blast: सोमालिया में हुए 2 ज़बरदस्त धमाकों में 19 लोगों की मौत, हमले की ज़िम्मेदारी एक स्थानीय मिलिशिया कमांडर अल-शबाब ने ली
Somalia Bomb Blast: मध्य सोमालिया में 2 कार बम धमाकों में 19 लोगों के मारे जाने की ख़बर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस हमले की ज़िम्मेदारी एक स्थानीय मिलिशिया कमान्डर अल- शबाब ने ली है। इस घटना को 2 विस्फोटकों से लदी कारों में एक साथ विस्फोट कर अन्जाम दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में एक स्थानीय सुरक्षा अधिकारी अब्दुल्लाही अदन के हवाले से बताया जा रहा है कि आतंकियों ने बुधवार को विस्फोटकों से भरी 2 कारों से महास टाउन में हमला किया है। अब्दुल्लाहि अदन के अनुसार यहाँ आतकियों ने रिहायशी क्षेत्र को निशाना बनाया है। इन बम धमाकों में 19 लोगों की मौत हुई है। (Somalia Bomb Blast)
बताया जा रहा है कि यह सोमालिया का वही क्षेत्र है जहाँ पर कुछ समय पहले सुरक्षा बलों ने अल-शबाब के विरुद्ध एक बड़ा हमला किया था, अल-शबाब एक आतंकवादी संगठन अल-क़ायदा से जुड़ा समूह बताया जा रहा है। (Somalia Bomb Blast)
मीडिया रिपोर्ट्स में महास के एक पुलिस कमान्डर उस्मान नूर के हवाले से बताया जा रहा है कि आतंकियों ने अपनी हार की हताशा के चलते अब आम नागरिकों में दहशत फ़ैलाने के मक़सद से यें विस्फ़ोट किये हैं, लेकिन यें आतंकी लोगों डरा नहीं पायेंगे। (Somalia Bomb Blast)
यह भी पढ़ें- राम मन्दिर के मुख्य पुजारी के बाद अब राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव ने की राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की प्रशंसा, जानिये क्या कहा?